मौदहा कोतवाली में त्योहार को लेकर शान्ति समीति की बैठक सम्पन्न
शब्दवाणी समाचार रविवार 03 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा हमीरपुर। आगामी त्योहार बारह वफात को लेकर कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता हमीरपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने की। त्योहार को लेकर आयोजित बैठक में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर विवाद को लेकर आने वाला फैसला ही मुख्य मुद्दा रहा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह देश संविधान और न्याय पालिका पर आस्था रखता है इस लिए जो भी फैसला होगा उसे मानना हमारा कर्तव्य है।साथ ही कहा कि शोसल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार जैसे मनाया जाता रहा है वैसे ही परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा।
आयोजकों से आशा की जाती है कि कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक और क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदों के पेश इमाम और मुतवल्ली मौजूद रहे। इस दौरान कारी अताउर्रहमान ने बताया कि डेढ़ साल पहले कस्बे में जो कलंक लगा है उसे मिटाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।वहीं नसीम आलम ने बताया कि हम कानून को मानने वाले लोग हैं जैसे हमने हाईकोर्ट का फैसला स्वीकार किया है वैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी स्वीकार करेंगे।लेकिन हमारी अवाम से अपील है।कि फैसला किसी के भी हक में आये।कोई किसी तरह की खुशी या गम का इजहार न करें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त एसडीएम मौदहा अजीत परेश,कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह सहित कस्बे के सैकड़ों मौलाना हाफिज, कारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार, ने अपने मातहतों और कस्बे के गणमान्य नागरिक लाला मास्टर, जावेद अख़्तर उर्फ अप्पू भाई(मुतवल्ली ईदगाह और जामा मस्जिद कमेटी) सहित कस्बे के लोगों के साथ जुलूस निकलने वाले मार्गों का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया।
Comments