पुल प्रहलादपुर में नवनिर्मित पक्का छठ घाट किया समर्पित

शब्दवाणी समाचार शनिवार 02 नवंबर 2019 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधान सभा स्थित पुल प्रहलादपुर में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित पक्के छठ घाट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वांचल समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक लोकपर्व छठ पूजा से पहले यह कार्य कराना अतिआवश्यक था, जिसके लिए डीडीए अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के उपरांत आज पूर्वांचल समाज के लोगों की सहूलियत के लिए प्रहलादपुर में पक्का छठ घाट बनकर तैयार हुआ हैइस संबंध में सांसद महोदय ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में पूर्वांचल भाई-बहनों की आस्था के इस पर्व पर मुझे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है, जिसमें पूर्वांचल समाज के लोगों के सेवा–भाव, भक्ति-भाव और उनकी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलता है और इस दौरान उनको जो असुविधाएँ, समस्याएँ होती हैं उन्हें भी भली-भॉति समझने व देखने को मिलती है, जैसे पूर्वांचल भाई-बहनों को छठ पूजा पर्व मनाने के लिए स्थान की अनुपलब्धता के चलते उचित स्थान की व्यवस्था करनी पड़ती है और उन्हें हर वर्ष वहाँ गड्ढा आदि बनाकर कच्चे छठ घाट पर पूजा-अर्चना करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनकी इस प्रकार परेशानियों को देखते हुए व पूर्वांचल समाज की आस्था को महत्व देते हुए दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही छठ घाट बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा इससे पूर्व वर्ष 2018 तक दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में 17 छठ घाटों का निर्माण किया जा चुका है।



इस दौरान सांसद महोदय ने दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान 'दिल्ली के बाहर से लोग 500 रूपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल जी को किसी गरीब बीमार व्यक्ति को 5 लाख रूपये का इलाज इतना ही भारी लग रहा था कि उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों के विषय में इस प्रकार अपमानजनक टिप्पणी की और वहीं दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक इलाज की सुविधा मुफ्त दी है, जिसे केजरीवाल ने दिल्ली में लागू होने नहीं दिया।


इस अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण अधिकारियों सहित दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल, निगम पार्षद प्रहलादपुर सुश्री सन्जू रानी, छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व पूर्वांचल समाज के लोग उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया