रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपने सर्वश्रष्ठ 82 पहलवानों को प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित किया

शब्दवाणी समाचार सोमवा 11 नवंबर 2019 फगवाड़ा। राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप को देखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रशिक्षण शिविर के लिए रेलवे के 82 सर्वश्रेष्ठ पहलवानों को आमंत्रित किया है । इन 82 पहलवानों का चयन ऑल इंडिया इंटर रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप के बाद किया गया है यह पहलवान इन दिनों फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं  29 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर दौरान रेलवे के पहलवानों में चयन ट्रायल भी आयोजित कराया जाएगा और जो पहलवान चयन ट्रायल में अव्वल रहेंगे वह श्री गुरु नानक देव जी के 550 हुए प्रकाशोत्सव को समर्पित 64 वी पुरुष व 22वी महिला सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रेलवे की और से चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक पीएपी जालंधर के एमएस भुल्लर इंडोर स्टेडियम में होगी।



लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  मे लगाए गए रेलवे प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित किए गए पहलवानों में 38 पहलवान फ्री स्टाइल और 44 पहलवान ग्रीको रोमन स्टाइल से हैं। पहलवानों को प्रशिक्षण देने के लिए बारह कुश्ती प्रशिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसमें अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर बिश्नोई (पश्चिम रेलवे), अर्जुन अवार्डी शोकिन्द्र तोमर (उत्तर रेलवे), अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र दलाल (उत्तर रेलवे), नरेंद्र कुमार (उत्तर रेलवे), जय भगवान (उत्तर पश्चिम रेलवे), रिछपाल सिंह (उत्तर रेलवे), संजय कुमार (उत्तर रेलवे), सुरेन्द्र कादियान (उत्तर पश्चिम रेलवे), ध्यान चंद अवॉर्ड राजकुमार, कुलदीप मलिक, अनिल मान (उत्तर रेलवे), नरेश कुमार (उत्तर पश्चिम रेलवे), संदीप (उत्तर सेंटर रेलवे), गोविंद पवार (सेंटर रेलवे), रविन्द्र मिश्रा (डी एल डब्लू), के. के. यादव (ईस्ट सेंटर रेलवे) शामिल हैं । बोर्ड के सचिव प्रेम चंद लोचब ने बताया कि भारतीय रेलवे पिछले कई सालों से राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रही है। पिछले वर्ष 2018 गोंडा, नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में उनके पहलवानों ने तीनों शैलियों फ्रीस्टाइल महिला / पुरुष वह ग्रीको रोमन स्टाइल में चैम्पियनशिप जीती थी। साइंटिफिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहलवानों को तैयार किया जाएगा, ताकि इस वर्ष होने वाली सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे एक बार फिर चैम्पियन बने।
2018 सीनियर नेशनल कुश्ती की चैम्पियन का रिजल्ट तीनो स्टाइल में रेलवे रहा अव्वल
ग्रीको रोमन ( पुरूष )
प्रथम - आरएसपीबी (रेलवे ) 
11 मेडल 
4 गोल्ड 2 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज  अंक- 176
द्वितीय - एसएसपीबी ( सेना)
12 मेडल 
4 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज अंक- 173
तृतीय - हरियाणा
5 मेडल 
3 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज 
फ्रीस्टाइल (महिला) 
प्रथम - आरएसपीबी (रेल) 
10 मेडल 
6 गोल्ड 4 ब्रांज
 द्वितीय - हरियाणा 
14 मेडल 
3 गोल्ड 4 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज 
तृतीय - दिल्ली
3 मेडल  
2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज 
फ्रीस्टाइल ( पुरूष)
 प्रथम - आरएसपीबी  (रेल)
13 मेडल
5 गोल्ड 3 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज 
द्वितीय - एसएसपीबी- (सेना)
 8 मेडल 
1गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज
 तृतीय - हरियाणा- 
6 मेडल 
2 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर