संजीव नंदन सहाय ने विद्युत मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 01 नवंबर 2019 नई दिल्ली। श्री संजीव नंदन सहाय ने आज विद्युत मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार संभाला। इससे पूर्व वे विद्युत मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। श्री सहाय 1986 बैच के केन्‍द्र शासित कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्‍होंने मई, 2018 से जुलाई, 2019 तक विद्युत मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में भी कार्य किया है।
इसके अलावा श्री सहाय ने केन्‍द्र के साथ-साथ राज्‍य सरकारों में अनेक महत्‍वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है। इनमें वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय में महानिदेशक (अपर सचिव के समतुल्‍य) और अपर सचिव, गृह विभाग में प्रमुख सचिव, दिल्‍ली परिवहन निगम में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, दिल्‍ली सरकार में सचिव एवं आयुक्‍त परिवहन, चंडीगढ़ आवास बोर्ड के अध्‍यक्ष, दिल्‍ली सरकार के वित्‍त और गृह सचिव के पद शामिल हैं।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर