शांति भंग मे पांच का चालान
शब्दवाणी समाचार शनिवार 09 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली पुलिस इस समय कितना सजग हो गई है कि छोटी सी बात को भी गंभीरता से ले रही है।आज कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों का चालान किया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने नरेन्द्र निहार पुत्र नत्थू निवासी इंगोहटा, लाला निहार पुत्र मुंशी निवासी इंगोहटा, को आपसी लडाई झगड़े के मामले में, जबकि पप्पू व बव्वा पुत्रगण लखन यादव निवासी ग्राम अरतरा को किसी मामले में जांच के आधार पर तथा कस्बे के कालका प्रसाद पुत्र भोले का शांति भंग के मामले में चालान कर जेल भेज दिया है।
Comments