स्ट्राँग टीथ टूथपेस्ट एवं कोलगेट टूथब्रश से नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 

शब्दवाणी समाचार 08 शुक्रवार 08 नवंबर 2019 भुवनेश्वर। ओरल केयर में मार्केट लीडर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री (आईएपीएचडी) एवं आदिवासियों के लिए दुनिया के पहले विश्वविद्यालय - कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंसेस (KISS) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में ओरल केयर के महत्व पर प्रकाश डालना और एक ही स्थान पर एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में लोगों द्वारा अपने दांतों को ब्रश करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है। यह नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड निर्मित करने के लिए KISS  में एकत्रित हुए २६,382 विद्यार्थियों, स्टाफ एवं आदिवासी बच्चों ने एक ही वक्त कोलगेट के स्ट्राँग टीथ टूथपेस्ट एवं कोलगेट टूथब्रश से अपने दांत ब्रश किए।इस उपलब्धि के बारे में राम राघावन, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, ''मुझे आज सुबह आप लोगों के साथ यहां एकत्रित होने एवं भारत की भावना को सलाम करने की खुशी है। कोलगेट की ओर से सबसे पहले मैं ओडिशा के माननीय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री, श्री सुदम मारनदी; ओडिशा के माननीय जल संसाधन, सूचना एवं लोक व्यवहार मंत्री, श्री रघुनंदन दास तथा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने में हमारे साझेदार - प्रोफेसर अच्युत सामंत, संस्थापक, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंसेस एवं डॉ. सब्यसाची साहा - सचिव, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री को धन्यवाद देता हूँ। इस उल्लेखनीय समारोह के आयोजन में आपके योगदान के लिए आपका धन्यवाद आपके योगदान की वजह से भारत में ओरल स्वास्थ्य के महत्व के बारे में शिक्षा का प्रसार करने में काफी मदद मिली।



लोगों द्वारा सबसे ज्यादा संख्या में एक साथ ब्रश करने का यह विश्व रिकॉर्ड बनाने में आपके द्वारा किया गया प्रयास स्वयं में एक उपलब्धि है और यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। कोलगेट पर हमारा मानना है कि हर किसी को ऐसा भविष्य मिलना चाहिए, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ले आए और हम अपने 'कीप इंडिया स्माईलिंग' अभियान द्वारा देश में ओरल स्वास्थ्य बेहतर बनाने का सतत प्रयास करके अपने इस उद्देश्य को पूरा करते हैं।
अपने फ्लैगशिप 'ब्राईट स्माईल्स, ब्राईट फ्यूचर्स' जैसे कार्यक्रमों के साथ हम पिछले 40 सालों में 162 मिलियन से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कर चुके हैं, जो इसका बेहतरीन उदाहरण है। हमने बहुत कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन अभी भी हमें काफी प्रयास करने बाकी हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इस तरह के अवसर ओरल हैल्थ एवं लोगों के स्वास्थ्य व जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव का महत्व याद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं हर किसी से आग्रह करता हूँ कि वह ओरल केयर की अच्छी आदतें अपनाए और कोलगेट पर हमारे कथन के अनुसार दिन की शुरुआत स्माईल के साथ करे।
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंसेस के संस्थापक, प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा, ''केआईआईटी एवं किस पर हमारा उद्देश्य देश के बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचानने व एकेडेमिक्स, स्पोर्ट्स एवं को-करिकुलर गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करना है। इस चौथे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्थापना हमारे विद्यार्थियों को जिंदगी का सही तरीका एवं ओरल केयर की अच्छी आदतें सिखाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है। ये आदतें आजीवन उनके साथ रहती हैं और उनकी सेहत व स्वास्थ्य की रक्षा करती हैं।
इस अवसर पर, डॉ. सब्यसाची साहा, सचिव, आईएपीएचडी ने कहा, ''हम हर साल 7 नवंबर को नेशनल टूथब्रशिंग डे मनाते हैं। इस साल हमने इस दिन एक नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया ताकि देश में ओरल हाईज़ीन एवं इसकी जागरुकता में प्रसार हो सके और हर भारतीय टूथब्रश का इस्तेमाल करे। यह रिकॉर्ड इंडियन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री के सिल्वर जुबली समारोह में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
आजीवन सेहतमंद ओरल केयर की आदतों की षुरुआत करने में मदद करने के लिए कोलगेट 1976 से अपना भारतव्यापी फ्लैगशिप कार्यक्रम - ब्राईट स्माईल्स, ब्राईट फ्यूचर्स (बीएसबीएफ) चला रहा है, जो शहरी व ग्रामीण इलाकों के स्कूली बच्चों को ओरल हैल्थ की शिक्षा प्रदान करता है। यह कार्यक्रम आज तक 162 मिलियन से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कर चुका है। एक अन्य वार्षिक  कार्यक्रम - ओरल हैल्थ माह (ओएचएम) की शुरुआत 2004 में हुई थी। यह कार्यक्रम देश के नागरिकों का निशुल्क डेंटल चेक-अप करता है और इस कार्यक्रम का लाभ अभी तक 40 मिलियन से ज्यादा लोग पा चुके हैं।  



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर