विवादित स्थल पर बना स्कूल

शब्दवाणी समाचार वीरवार 14 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कस्बे में मंदिर की जमीन को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद ने नया रूप धारण कर लिया।आज करीब एक दर्जन महिलाओं ने तहसील दार मौदहा से मुलाकात कर अपनी समस्या का समाधान करने की बात कही।पिछले करीब छःमहीने पहले कस्बे के मंगी डेरा की एक जमीन जो हरिजन बस्ती के नाम आवांटित है।उसपर एक स्थान पर रामगोपाल वर्मा के नाम पटटा भी आवंटित है।कुछ समय पहले उसी जमीन पर एक मंदिर का निर्माण किया गया था जिसके निर्माण को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।उसके बाद नगर पालिका और राजस्व विभाग ने उक्त जमीन की पैमाईश कराकर कांटेदार बाड लगा दी थी।लेकिन कुछ समय पहले उक्त रामगोपाल वर्मा के पारिवारिक उक्त जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं।जिसपर महिलाओं ने एतराज जताया है और मांग की है कि उक्त भूखंड मे स्कूल बनवा दिया जाये तो हमारे बच्चों को पढने के लिए आसानी होगी।इस मामले में तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जांच के बाद ही कटीले तार लगाये गए हैं लेकिन कुछ लोगों ने उस भूखंड पर वृक्षारोपण कर दिया था।जिसकी जांच की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर