दिल्ली की हवा बेकार,अभी सुधरने के नहीं आसार

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 03 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। दिल्ली की हवा की खराबी का दौर सोमवार को जारी रहा। रविवार की तुलना में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में 29 अंकों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन दिन में इसके बेहतर होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर में चली जाएगी। सफर का कहना है कि बीते 24 घंटे में पराली जलाने के महज 300 मामले दर्ज हुए हैं। इससे पंजाब व हरियाणा से दिल्ली पहुंच रही हवाओं में पराली का धुआं नहीं है। सोमवार को पराली के धुएं का दिल्ली के प्रदूषण में हिस्सा महज चार फीसदी रहा। 
सफर के मुताबिक, दिल्ली में इस वक्त स्थानीय प्रदूषण प्रभावी है। बारिश के बाद के शुष्क मौसम में हवा में फिर से प्रदूषक बढ़ने लगे हैं। बीते शनिवार से यही देखा जा रहा है। आने वाले तीन दिन में भी इसके बेहतर होने की उम्मीद नहीं है। सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर था। सूचकांक 279 रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 250 व शनिवार को 193 पर था।  बोर्ड का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन दिन में हवा खराब होगी। इसके बेहद खराब स्तर पर पहुंचने का अंदेशा है। मंगलवार को पीएम 2.5 का स्तर 10 फीसदी पर पहुंच जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर