जिला हमीरपुर में ट्रक और डम्पर की सीधी भिडंत,एक को हस्पताल भेजा 

शब्दवाणी समाचार सोमवार 02 दिसम्बर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में आयेदिन हो रही सडक दुर्घटनाओं ने प्रशासन की नींदें उडाकर रख दी है।नेशनल हाईवे 34 पर आयेदिन हो रही सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए कई बार क्षेत्रीय लोगों ने हाईवे पर डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया है।लेकिन सरकार जग नहीं रही है।आज सुबह कस्बे के बडे चौराहे के निकट एक डम्पर और ट्रक में सीधी भिडंत हो गई।जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कबरई की ओर से गेहूं लादकर कानपुर जा रहे ट्रक एमपी 16 एच 5615 पर सामने से आरहे डम्पर यूपी 32 6084ने सीधी टक्कर मार दी।ट्रक चालक मोहम्मद सलाम ने बताया कि डम्पर का चालक सो रहा था जबकि डम्पर को क्लीनर चला रहा था।और सामने से ऐसे लहराते हुए आरहा था कि देखने पर ही लगने लगा था कि डम्पर अन्ट्रेन्ड व्यक्ति चला रहा है।डम्पर चलाने वाले संजय पुत्र सुरेंद्र को गंभीर चोटें आईं हैं जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया