चैनल पार्टनर्स कॉन्क्लेव-2020 में ऑप्पल का प्रॉडक्ट लॉन्च

शब्दवाणी समाचार वीरवार 09 जनवरी 2020 ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स रिसोर्ट में  प्रमुख एलईडी लाइटिंग ब्रांड ऑप्पल के 'द क्लाइम्बर्स, चैनल पार्टनर्स कॉन्क्लेव 2020' का समापन हो गया। दो दिन चलने वाले इस समिट का आज आख़िरी दिन था। ऑप्पल एलईडी के लगभग 200 चैनल पार्टनर्स ने दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डीलरों, परियोजना डीलरों और अन्य व्यापार भागीदारों के लिए कई नए दिशानिर्देशों की घोषणा की गयी। अलग-अलग ब्रांच के लिए सेल्स टारगेट तय किये गए। भारत के कोने-कोने से आये शेयरधारकों के कॉन्क्लेव में भाग लिया और एलईडी लाइट्स और प्रोडक्ट्स पर चर्चा की।



ऑप्पल इंडिया के मार्केटिंग मैनेजर, श्री हरिओम मिश्रा ने कहा, "कार्यक्रम के दूसरे दिन कई नए उत्पादों का लॉन्च किया गया। इनमें स्मार्ट लाइट्स, औद्योगिक उत्पाद, घरेलू उत्पाद, रिटेल और ऑफिस प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया गया। इन उत्पादों में कम बिजली खपत और पर्यावरण के अनुकूल गुणवत्ताओं पर ख़ास ध्यान दिया गया है।  हम हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते जहाँ एक मंच पर सभी शेयरधारक अपने-अपने विचार रखते हैं, जो व्यापार वृद्धि के लिए बहुत कारगर होते हैं।ऑप्पल इंडिया हेड, श्री रेम्बो झांग ने कॉन्क्लेव में आये सभी 200 चैनल भागीदारों को पुराने दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हम 2020 में कई नए आयाम गढ़ना चाहते हैं। आज ऑप्पल ने कई ऐसे उत्पादों को लॉन्च किया जो गुणवत्ता के मामला कई बड़ी कंपनियों को पछाड़ सकती है। आज बाज़ार में एलईडी उत्पादों की माँग ज़बरदस्त है। ये एक सुनहरा अवसर है एलईडी लाइट्स और इससे जुड़े तकनीक को हम जन-जन तक पहुँचा सकते हैं। भारत में एलईडी की मांग पहले से बहुत अधिक है।  यहां तक कि भारत सरकार भी लोगों को एलईडी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। ये क़दम अत्यधिक ऊर्जा बचाती है और एलईडी नई क्रांति लेकर आएगी। उपभोक्ता लाइटिंग में हम नंबर एक हैं। 'नो फ्लिकर, नो फ़िक्र' के हमारे उद्देश्य को हमारे उत्पाद सार्थक बनाते हैं। आज एक बार फिर हमने 2020 के लिए त्रैमासिक लक्ष्य तय किये हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि इन दिशाओं में चलकर हम करिश्मा कर सकते हैं।
ऑप्पल इंडिया के सेल्स हेड आनंद चटर्जी ने कहा, "आज स्मार्ट लाइटिंग और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) का दशक है। हम इन तकनीक को और आगे लेकर आना चाहते हैं। इसलिए आज हमने कई स्मार्ट लाइटिंग प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और नए तकनीक को जन मानस तक पहुँचाने पर ज़ोर दे रहे हैं। आज भारत विश्व बाज़ार में एक नेता की तरह उभरा है। ख़ासकर 'मेक इन इंडिया' जैसी स्कीम्स भारत में एलईडी के कारोबार को नया आयाम दे रही है। आज देश में ऑप्पल की 14 शाखाएं हैं।
बीती शाम ऑप्पल के कई पार्टनर्स को पुरस्कृत भी किया गया था। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन कई नए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) साइन किये गए। व्यापार साझेदारों के साथ नए समझौते किये गए। इसके साथ-साथ बिक्री के नए लक्ष्य भी तय किये गए।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर