देश को नागरिकता क़ानून पर गुमराह किया जा रहा है : श्रीमती मीनाक्षी लेखी

शब्दवाणी समाचार बुधवार 01 जनवरी 2020 नई दिल्ली। नागरिकता संसोधन क़ानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के समर्थन में दिल्ली छावनी विधानसभा क्षेत्र में सदर बाजार, क्रांति चैक पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में नई दिल्ली से भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता के तौर पर मौजूद थीं। छावनी विधानसभा के भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला महामंत्री, जिला मण्डल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, शहीद के परिवार एवं भारी संख्या में क्षेत्र की महिलायें एवं गणमान्य व्यक्ति इस बिल के समर्थन में उपस्थित हुए।



श्रीमती सायली भगत, पूर्व मिस इंडिया एवं फिल्म अभिनेत्री ने डाॅ. मीनाक्षी लेखी को पुष्प का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नागरिकता संशोधन क़ानून पर बोलते हुए माननीय सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा, "इस क़ानून से किसी भी हिन्दुस्तानी नागरिक का नुकसान नहीं होने वाला है। बिल उन प्रताड़ित लोगों के लिए है जो धर्म के आधार पर लम्बे अरसे से पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बाग्लादेश में प्रताड़ना सहन कर रहे हैं। विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस बिल की स्वरुप को तोड़ - मड़ोकर जनता के समक्ष पेश कर रहें हैं तथा जनता को गुमराह कर रहे हैं और आम जनता को भड़का कर देश में दंगे तथा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। देश की अखण्डता तो तोड़ने की ये साजिश विपक्षी पार्टियों ने की है। वो अपने मंसूबों में कभी क़ामयाब नहीं होंगे।
उन्होंने ने सभा मे आये जन मानस को धन्यवाद दिया और कहा, " जगह-जगह जाकर विपक्षी दल यह कह रहे हैं कि तुम्हारी नागरिकता पर खतरा है जबकि इस बिल से किसी हिन्दुस्तानी नागरिक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। किसी नागरिक को देश से नहीं निकाला जा रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जनता के सगे संबंधियों की पीड़ा को समझते हुए उनका ये बिल संसद से पास करवाया है। मोदी सरकार उन सभी लोगों से अपील करती है कि भ्रम का माहौल न पैदा करें।
श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने सभा में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर  जगह-जगह जाकर विपक्ष के इस बिल के दुष्प्रचार और ख़ूबियों के बारे में लोगों को समझाये तथा शिक्षित करें ताकि इस भ्रम को दूर कर सके। राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण को लेकर भी लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। आज के दिन इस बिल से किसी भी भारत के नागरिक को कोई दिक्कत होने वाली नहीं है। ये घुसपैठियों को रोकने के लिए है जो भारत में अवैध तरीक़े से घुसकर आतंकवाद, चोरी-चकारी तथा अपराधों में सम्मिलित होते हैं।
दिल्ली छावनी विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. टी सी राव ने अपने संबोधन में कहा,  "दिल्ली छावनी विधानसभा के लिए दिल्ली सरकार पिछले 7 सालों से भेदभाव की नीति अपना रही है।
इसके लिए डाॅ. टीसी राव ने बार-बार दबाव बनाकर बिजली, पानी, शिक्षा तथा सबसीडी में रियायत जो दिल्ली के बाकी हिस्सों में की जा रही है उनके दबाव में आकर दिल्ली सरकार से खत्म करवाया। उन्होंने कहा मौजूदा केजरीवाल सरकार केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याण स्कीम को लागू नहीं होने दे रहे है जिसमें खासकर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1750 काॅलोनियों के लोगों को मालिकाना हक रजिस्ट्री करवाकर देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। बहुत जल्द इन काॅलोनियों में सभी घड़ों का पंजीकरण राजस्व विभाग में हो जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि जहाँ झुग्गि झोपड़ियाँ हैं वहाँ पक्के मकान बनवाकर इतिहास रचने का काम माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
लेफ्टिनेट जनरल जे बी एस यादव, पूर्व डिप्टी चीफ एवं शहीद कल्याण फाउंडेशन के संरक्षक ने भी अपने संबोधन में इस बिल का समर्थन किया तथा देशवासियों से आग्रह किया की विपक्ष के दुष्प्रचार को अपने पे हावी न होने दे विषय समझकर ही अपना निर्णय ले। "भाजपा सरकार किसान, मजदूर और जवान के कल्याण के लिए समर्पित है। सैनिकों को वन रैंक वन पैंशन देकर 40 साल पुरानी इस मांग को पुरा किया।"
इस मौके पर श्री राजेश गोयल, जिला महामंत्री ने सभी आने वाले पूर्व सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, शहीद के परिवारों एवं क्षेत्र की महिलाओं को नागरिकता संशोधन क़ानून को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया । इस मौके पर एयर वाईस मार्शल अजीत सिंह, मेजर जनरल रविन्द्र सिंह, मेजर जनरल रणजीत सिंह, मेजर जनरल एहलावत, कर्नल महावीर यादव, ब्रिगेडियर ओ पी यादव, विंग कमांडर शिश राम यादव, कर्नल गोपाल सिंह, कर्नल संतपाल राघव, कर्नल कंवर पाल सिंह राणा, श्री ब्रिजेश तंवर, श्री रविन्द्र साहनी, श्री अशोक तंवर पूर्व उपाध्यक्ष, श्री राम सिंह, श्री कैलाश आर्या, विस्तारक, श्री रविन्द्र तंवर, मंडल अध्यक्ष, श्री जगत लोहिया, पार्षद, श्रीमती प्रियंका चैधरी, पार्षद, कर्नल नरेन्द्र चैधरी, कर्नल रौशन लाल यादव और  35 से ज्यादा शहीदों के परिवार तथा दिल्ली छावनी विधान सभा क्षेत्र से 3000 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर