कैनन ने ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च की घोषणा किया

शब्दवाणी समाचार शनिवार 11 जनवरी 2020 नई दिल्ली। कैनन इंडिया ने ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च की घोषणा की। यह कैनन की ईओएस श्रृंखला का फ्लैगषिप उत्पाद है, जो कैमरा डिज़ाईन के सर्वोच्च स्तर के रूप में पहचाना जा सकता है। नई जनरेषन का फ्लैगषिप ईओएस, ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत करता है तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी षैलियों के प्रोफेषनल्स के लिए बेहतरीन इमेज क्वालिटी एवं परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में डिजिटल इमेजिंग टेक्नाॅलाॅजी में लेटेस्ट एडवांसमेंट एवं इनोवेषंस का समावेष है, जिसके चलते यह एक उत्तम फ्लैगषिप है।



अपने पूर्ववर्ती ईओएस-1डीएक्स मार्क।। द्वारा स्थापित विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च का उद्देष्य इमेजिंग के बढ़ते सेगमेंट्स, जैसे वैडिंग, वाईल्डलाईफ, फैषन, स्पोटर््स एवं फिल्ममेकिंग के लिए उत्तम सेवाएं प्रदान करना है। यह प्रीमियम फ्लैगषिप कैमरा प्रोफेषनल फोटोग्राफर्स एवं वीडियोग्राफर्स को सर्वश्रेष्ठ इमेज एवं अतुलनीय स्पीड प्रदान कर उनकी रचनात्मकता को बढ़ा देगा। इसमें समाविष्ट नई टेक्नाॅलाॅजी सर्वश्रेष्ठ इनोवेषन प्रदान करती है। यह अंधेरे वातावरण में इमेज कैप्चर कर सकता है तथा परफेक्ट टाईमिंग के साथ षाॅट लेता है। यह कैमरा षूटिंग की हर परिस्थिति में सर्वश्रेष्ठ इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। ईओएस 1डीएक्स मार्क।।। में फेस$आई$हेड डिटेक्षन फीचर्स हैं, जो लाईव वीडियो स्टिल एवं वीडियो षूटिंग के दौरान अतुलनीय सब्जैक्ट ट्रैकिंग प्रदान करते हैं, जिसके चलते यह बाजार में उपलब्ध सबसे तेज एवं सर्वश्रेष्ठ एएफ सिस्टम डीएसएलआर फुल फ्रेम कैमरा है।
लाॅन्च के बारे में श्री काज़ुतदा कोबायाषी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन में हमने प्रीमियम उत्पाद व सेवाएं प्रदान करने के मामले में अपने उपभोक्ताओं के बीच एक विषिष्ट स्थान हासिल कर लिया है। हमारे सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी वाले उत्पादों के साथ हम हर षैली के यूज़र को षानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में समर्थ बनाते हैं तथा इमेजिंग की कला के प्रति उनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करते हैं। हमारे इमेजिंग के सफर में नई उपलब्धि के रूप में हमें खुषी है कि हम 2020 की षुरुआत ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च के साथ कर रहे हैं, जो हमारी फ्लैगषिप ईओएस-1डी सीरीज़ में सबसे नया सदस्य है। यह नया उत्पाद ईओएस की विरासत को आगे बढ़ाएगा और हमें भारत में फोटोग्राफी की संस्कृति के विकास में मदद करेगा। हमें विष्वास है कि हमारी नई प्रस्तुति भारत में प्रोफेषनल फोटोग्राफर्स की बढ़ती सूची को उत्तम सेवाएं देगी तथा इमेजिंग के क्षेत्र में नए आयाम खोल देगी।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत दुनिया में हमारे लिए सर्वोच्च प्रदर्षन करने वाले बाजारों में है। हमें उम्मीद है कि ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। जैसे इनोवेषन 2020 में हमारी वृद्धि में बड़ा योगदान देंगे।
नए उत्पाद के बारे में श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेषन प्रोडक्ट्स ने कहा, ‘‘पिछले सालों में फोटोग्राफी की कला बहुत तेजी से बढ़ी। इस सफर में कैनन उपभोक्ताओं के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभरा। हमारे इनोवेषन का केंद्र ग्राहक हैं और हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करें एवं उनका फोटोग्राफी का अनुभव बेहतर बनाएं। ईओएस 1डीएक्स मार्क।। के अनुवर्ती के लाॅन्च के साथ हमारा उद्देष्य इमेजिंग उद्योग का विस्तार करना एवं अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करना है। यह विविध षैलियों के प्रोफेषनल्स के लिए टेक्नाॅलाॅजी की दृष्टि से सबसे उन्नत कैमरा होगा और उन्हें बेहतर इमेजिंग आउटपुट प्रदान करेगा। इसमें 20 एफपीएस सर्वो एएफ जैसी उन्नत विषेषताएं हैं, जिसके कारण लाईव वीडियो षूटिंग एवं काॅन्टिन्युअस सब्जैक्ट ट्रैकिंग संभव होती है। यह नया कैमरा अतुलनीय स्पीड एवं इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। हमें विष्वास है कि ईओएस-1डी मार्क।।। फोटोग्राफर्स एवं वीडियोग्राफर्स को अपनी रचनात्मकता का विस्तार करने में समर्थ बनाएगा।’’
इसका मूल्य बाॅडी के लिए 575,995 रु. (सभी टैक्स सहित) है, जिसमें 512जीबी सीएफ एक्सप्रेस कार्ड एवं रीडर षामिल है। ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। फरवरी के मध्य से देष के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। की मुख्य विषेषताएं
अतुलनीय स्पीड एवं एक्युरेसी
सर्वो एएफ के साथ 20एफपीएस की अतुलनीय स्पीड
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। षानदार स्पीड मषीन और बाजार में उपलब्ध सबसे तेज डीएसएलआर है। लाईव व्यू में इसमें 20एफपीएस तक की काॅन्टिन्युअस षूटिंग स्पीड है। यह व्यूफाईंडर षूटिंग के साथ 16 एफपीएस तक की अतुलनीय काॅन्टिन्युअस षूटिंग स्पीड प्रदान करता है। ये सभी काॅन्टिन्युअस षूटिंग स्पीड फुल सर्वो आॅटोफोकस के साथ हैं, यानि तेजी से चलते सब्जेक्ट लगातार हर फ्रेम में पूरे फोकस में रहते हैं।
ऽव्यूफाईंडर द्वारा ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। 16 एफपीएस तक की काॅन्टिन्युअस षूटिंग स्पीड प्रदान करता है। इसलिए ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। श्रेष्ठ वैडिंग, वाईल्डलाईफ, फैषन एवं स्पोटर््स प्रोफेषनल्स के लिए पसंदीदा उपकरण होगा, क्योंकि उनके लिए हर फ्रेम महत्वपूर्ण होता है और एक फ्रेम छूटने का मतलब होता है कि उनका एक अवसर हाथ से गया। 
आई$फेस$हेड डिटेक्ट के साथ ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ - परफेक्ट मिश्रण
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में कैनन के प्रोप्रायटरी ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ का नवीनतम संस्करण है। यह टेक्नाॅलाॅजी लाईव वीडियो स्टिल षूटिंग एवं वीडियो रिकाॅर्डिंग के दौरान स्मूथ एवं काॅन्टिन्युअस आॅटोफोकस व सब्जैक्ट ट्रैकिंग संभव बनाती है।
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में नया विकसित किया गया एलगोरिद्म न केवल आई डिटेक्ट एवं फेस डिटेक्ट आॅटोफोकस, बल्कि हेड डिटेक्ट आॅटोफोकस भी संभव बनाता है। इसलिए चुनौतीपूर्ण स्थितियों में तथा तेजी से चलते सब्जेक्ट होने पर भी अत्यधिक सटीक आॅटोफोकस एवं ट्रैकिंग प्राप्त होती है। 
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में हाई रिज़ाॅल्यूषन (2.1 मिलियन डाॅट्स) टच स्क्रीन है, जो टच फोकस एवं कैप्चरिंग, दोनों के लिए काम करती है।
भविष्य का आटोफोकस सिस्टम - स्क्वैयर पिक्सल एएफ सेंसर
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में लेटेस्ट सेमीकंडक्टर टेक्नाॅलाॅजी है और इसमें कैनन द्वारा डिज़ाईन व विकसित किया गया क्रांतिकारी नया आॅटोफोकस सिस्टम है। यह टेक्नाॅलाॅजी एएफ सेंसर को अपने पूर्ववर्ती (ईओएस-1डी एक्स मार्क।।) के मुकाबले 28गुना रिज़ाॅल्यूषन प्रदान करती है। इसमें एएफ सेंसर में पारंपरिक लाईन सेंसर की बजाए स्क्वैयर पिक्सल का उपयोग होता है। इस सिस्टम का फायदा यह है कि इसमें बेहतर एएफ सेंसिटिविटी, ज्यादा सेंसर डेंसिटी एवं ज्यादा संख्या में क्राॅस-टाईप एएफ प्वाईंट मिलते हैं। 
ऽइस टेक्नाॅलाॅजी के फलस्वरूप ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में अल्ट्रा-हाई रिज़ाॅल्यूषन 191-प्वाईंट आॅटोफोकस सिस्टम है, जिसकी वजह से प्रोफेषनल फोटोग्राफर्स को अतुलनीय प्रेसिज़न एवं कंट्रोल मिलता है। 155 क्राॅस-टाईप एएफ प्वाईंट्स के साथ ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। त्रुटिपूर्ण मूवमेंट करने वाले हाई स्पीड सब्जेक्ट्स पर भी निरंतर आॅटोफोकस बनाए रखता है। इनमें से 65-प्वाईंट्स एफ/8 के अपर्चर पर क्राॅस-टाईप हैं, जो एक्सटेंडर्स का उपयोग करने वाले वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर्स के लिए बहुत उपयोगी हैं।
ऽयह एएफ सिस्टम म्ट .4 ् 21 की अतुलनीय लुमिनेस रेंज में सब्जैक्ट को बिना त्रुटि के ट्रैक कर सकता है, जिसका मतलब है कि कम रोषनी से लेकर अत्यधिक तेज रोषनी सहित हर परिदृष्य में इसका फोकसिंग सिस्टम बेहतरीन परफाॅर्मेंस देता है।
ड्युअल सीएफ एक्सप्रेस कार्ड स्लाॅट - भविष्य का स्टोरेज इंटरफेस
ऽईओएस-1डीएक्स मार्क।।। ड्युअल सीएफ एक्सप्रेस मैमोरी कार्ड स्लाॅट्स प्रस्तुत करता है। सीएफ एक्सप्रेस सीएफ2.0 एवं एक्सक्यूडी2.0 का अनुवर्ती है और 2जीबी/सेकंड तक की अत्यधिक उच्च बैंडविड्थ प्रदान करता है।
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। 1000$राॅ$जेपेग इमेज कैप्चर कर सकता है, जो इसके पूर्ववर्ती के मुकाबले बहुत ज्यादा है। कैमरा पर सीएफ एक्सप्रेस इंटरफेस के साथ उपलब्ध विषाल बैंडविड्थ की वजह से 5.5के वीडियो रिकाॅर्डिंग संभव है।
अतुलनीय इमेज क्वालिटी  
नया विकसित किया गया 20.1 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम सीमाॅस सेंसर - तीव्र, कम न्वाईज़
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में नया विकसित किया गया 20.1 मेगापिक्सल का फुल- फ्रेम सीमाॅस सेंसर है। इस सेंसर में नया 16-प्वाईंट लोपास फिल्टर (पारंपरिक 4-प्वाईंट लोपास सेंसर से अलग) है, जिससे कम म्वाॅयर इफेक्ट तथा बेहतर रिज़ाॅल्यूषन एवं षार्पनेस मिलती है।
ऽयह नया सेंसर लेटेस्ट फैब्रिकेषन प्रक्रिया पर आधारित है, जिसके द्वारा ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। बेहतर लो-लाईट परफाॅर्मेंस तथा प्ैव् 100 ् 102ए400 की स्टैंडर्ड आईओएस रेंज प्रदान करता है। यह वैडिंग एवं वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर्स की हर समस्या का समाधान है, जो बहुत कम रोषनी में षूट करते हैं। वैडिंग फोटोग्राफर्स के लिए रात के समारोहों, अनियमित रोषनी में फोटोग्राफी तथा वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर्स के लिए भोर/संध्या के वक्त या कम रोषनी में षूट करने के लिए यह उपयुक्त है।
लेटेस्ट इवाॅल्यूषनरी इमेजिंग प्रोसेसर - डिजिक एक्स
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। पहला ईओएस कैमरा है, जिसमें लेटेस्ट जनरेषन का डिजिक एक्स इमेजिंग प्रोसेसर है। यह नया डिजिक एक्स ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में अनेक इनोवेटिव विषेषताएं संभव बनाता है, जो बेहतर इमेज क्वालिटी, प्रोसेसिंग स्पीड एवं षानदार फंक्षनलिटी प्रस्तुत करती हैं।
ऽडिजिक एक्स नया इमेज षार्पनेस प्रोसेसिंग इंजन, नई न्वाईज़ रिडक्षन प्रोसेसिंग, बेहतर डिजिटल लेंस आप्टिमाईज़र, 60पी पर 5.5के सिनेमेटिक वीडियो रिकाॅर्डिंग आदि खूबियां संभव बनाता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि नए डिजिक एक्स प्रोसेसर ने पूर्ववर्ती ईओएस-1डी एक्स मार्क।। के मुकाबले पाॅवर कंज़ंप्षन को कम करके बैटरी लाईफ बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।
एचडीआर पीक्यू 10-बिट एचईआईएफ - इमेजिंग की उत्कृष्टता में नया मापदंड
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। पहला ईओएस कैमरा है, जिसमें एचईआईएफ फाॅर्मेट में कम्प्रेस्ड इमेजेस के लिए 10-बिट कलर डेप्थ है। एचईआईएफ फाईल फाॅर्मेट (10-बिट) 8-बिट जेपेग के मुकाबले ज्यादा कलर इन्फाॅर्मेषन कैप्चर करता है, जिससे ज्यादा कलर टोन ग्रेडेषन एवं विस्तृत डाईनामिक रेंज मिलती है और इमेज में ज्यादा डेप्थ एवं वास्तविकता प्राप्त होती है।
ऽराॅ$एचईआईएफ ने कस्टमाईज़ेषन में नया मापदंड स्थापित कर दिया है।
अतुलनीय वीडियो परफाॅर्मेंस 
60पी पर 5.5के वीडियो रिकाॅर्डिंग। 4के 60पी क्राॅप/अनक्राॅप्ड - सिनेमेटिक फ्यूचर प्रूफिंग
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। पहला ईओएस कैमरा है, जो 60पी पर 5.5के वीडियो रिज़ाॅल्यूषन प्रस्तुत करता है। इस बेहतरीन रिज़ाॅल्यूषन से ओवरसैंपलिंग संभव होती है और अत्यधिक षार्प 4के फुटेज मिलते हैं। सुपर हाई क्वालिटी डिबेयर एलगोरिद्म न्वाईंज़ को ज्यादा दबाकर न्वाईज़ की ग्रेनुलरिटी में सुधार करती है।
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में 60पी पर 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग होती है। इससे भी खास है कि डीसीआई (17ः9) एवं यूएचडी (16ः9) 4के रिकाॅर्डिंग स्टैंडर्ड सपोर्ट होते हैं। इसलिए ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सिनेमा एवं ब्राॅडकास्टिंग, दोनों के स्टैंडर्ड पूरे करता है। 
ऽयह इससे भी बेहतर है। ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सिनेमैटोग्राफर्स को 4के क्राॅप्ड/4के अनक्राॅप्ड का विकल्प प्रस्तुत करता है। इससे यूज़र को अतुलनीय लचीलापन मिलता है। 
12-बिट राॅ।10-बिट कैनन लाॅग 4ः2ः2 वीडियो - सिनेमेटोग्राफर्स के लिए डिज़ाईन किया गया
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। 60पी पर 12-बिट राॅ आउटपुट के साथ 5.5के वीडियो रिकाॅर्डिंग को सपोर्ट करता है। ये अनकम्प्रेस्ड वीडियो फाईल्स अतुलनीय रिच कलर टोंस रिटेन करती हैं और विस्तृत पोस्ट प्रोसेसिंग संभव बनाती हैं, जिससे कैनन सिनेमा ईओएस रेंज के अनुरूप परिणाम उत्पन्न होते हैं। 
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। 4:2ः2 कलर सैंपलिंग के साथ 60पी पर 10-बिट कैनन लाॅग आउटपुट के साथ 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग को सपोर्ट करता है। कैनन लाॅग ऐसी फाईल प्रदान करता है, जो काफी कम प्रोसेस की गई है तथा विस्तृत पोस्ट प्रोसेसिंग के लिए जिसमें काफी ज्यादा हेडरूम है, लेकिन यह राॅ वीडियो फाईल के मुकाबले छोटे साईज़ की होती है। इसलिए कैनन लाॅग फाईल्स पोस्ट प्रोसेसिंग वर्कफ्लो के लिए उपयुक्त हैं, जो समय के लिए आॅप्टिमाईज़्ड होते हैं और जहां समय कम समय में अत्यधिक प्रोफेषनल परिणामों की जरूरत होती है।
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सिनेमेटोग्राफर्स को 12-बिट या 10-बिट फाईल्स चुनने का लचीलापन देता है तथा वकफ्लो को आसान कर उद्योग की पोस्ट प्रोसेसिंग की चिंताओं को दूर करता है एवं सुनिष्चित करता है कि जरूरत चाहे कुछ भी हो, क्वालिटी एवं समय की सीमा उसमें बाधा न डालें।
120पी पर फुल एचडी - फास्ट एक्षन एवं स्लो मोषन कैप्चर करें
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। 4ः2ः2 कलर सैंपलिंग के साथ 120पी वीडियो रिकाॅर्डिंग पर फुल एचडी को सपोर्ट करता है। वीडियोग्राफर्स फुल एचडी वीडियो के लिए 10-बिट कैनन लाॅग सपोर्ट दर्ज करते हैं, जिससे प्रोफेषनल कलर ग्रेडिंग मिलती है एवं उन्नत पोस्ट प्रोसेसिंग वर्कफ्लो में सहयोग मिलता है। 
ऽफुल एचडी 120पी वीडियो सपोर्ट फास्ट एक्षन वाले दृष्य कैप्चर करने या स्लोमोषन के मामले में ज्यादा कलात्मक अभिव्यक्ति संभव बनाती है, ताकि कैप्चर में अतिरिक्त नाटकीयता का समावेष हो सके।
अन्य विषेषताएं
500,000 षटर साईकल्स। अत्यधिक टिकाऊ संचरना - असली प्रोफेषनल्स के लिए निर्मित
ऽईओएस-1डी एक्स मार्क।।। अत्यधिक टिकाऊ मैग्नीषियम अयस्क से बना है। इसके कारण यह बाहर के चुनौतीपूर्ण वातावरण में अत्यधिक कठोरता झेलते हुए काम कर सकता है। इसकी मजबूत संरचना को सीम्स और बटन्स के पास वैदर सीलिंग से और ज्यादा मजबूत कर दिया गया है, ताकि धूल व नमी अंदर प्रवेष न कर सकें।
ऽइसकी षटर लाईफ ड्यूरेबिलिटी 500,000 साईकल्स की है, जो उद्योग में अग्रणी है।
अतुलनीय कनेक्टिविटी 
अतुलनीय कनेक्टिविटी - गीगाबिट-स्पीड कम्युनिकेषंस
ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में विविध इनबिल्ट हाई बैंडविड्थ डेटा कम्युनिकेषन सिस्टम हैं, जिनमें वाई-फाई, वायर्ड लैन (गीगाबिट ईथरनेट) एवं लेटेस्ट यूएसबी 3.1 जेन 2 पोर्ट हैं। इनबिल्ट वाई-फाई लेटेस्ट जनरेषन डब्लूएफटी प्रोटोकाॅल को सपोर्ट करता है तथा एफटीपी/एफटीपीएस/एसएफटीपी फाईल ट्रांसफर संभव बनाता है।
इनबिल्ट वाई-फाई एवं ब्लूटूथ स्मार्टफोंस से सुगम काॅन्टिन्युअस कनेक्टिविटी संभव बनाता है तथा कैमरा का वायरलेस कंट्रोल, टीथरिंग एवं स्मार्ट डिवाईस को इमेज का ट्रांसफर संभव बनाता है। ब्लूटूथ लो-एनर्जी है, जिससे बैटरी की बचत होती है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर