केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल द्वारा कल ऑनलाइन पोर्टलों का उद्घाटन किया जाएगा 

शब्दवाणी समाचार शनिवार 11 जनवरी 2020 नई दिल्ली। अभातशिप ने एड-टेक डोमेन में आयी उन्नति को, अपने हितधारकों तक  गुणवत्ता कार्यक्रमों को पहुँचाने  के लिए  सदैव सक्रियता दिखाई  है। प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की अपनी रणनीति में, तीन विशेष पोर्टल अभातशिप द्वारा विकसित किए गए हैं, जिनका उद्घाटन 12 जनवरी 2020 को देहरादून से माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा किया जाएगा।



इन तीन योजनाओं, क्रमशः तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण नीति, राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन प्रौद्योगिकी (एन.ई.ए.टी) और मार्गदर्शन को सितंबर 2019 माह में माननीय केंद्रीय मंत्री महोदय  द्वारा पूर्व में घोषित किया गया था।
तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण नीति, तकनीकी शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।  इसकी घोषणा 11 सितंबर 2019 को माननीय मंत्री जी द्वारा की गई थी।  कार्यक्रम के तहत, एन.आई.टी.टी.टी.आर. और अभातशिप के सहयोग से आठ ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किए गए हैं। इसके तहत एक नया शिक्षक अपने शैक्षणिक कौशल में सुधार करने के लिए इन ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सदस्यता लेकर लाभ प्राप्त कर सकता है। यह अनुमान है कि लगभग 30,000-50,000 शिक्षक प्रतिवर्ष  इन पाठ्यक्रमों के लिए नामांकित होंगे। 
देश के तकनीकी संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए, मार्गदर्शन योजना शुरू की गयी है। इसके तहत अपेक्षा की जाती है क़ि स्थापित संस्थानों के साथ-साथ आईआईटी / एनआईटी / अन्य अभातशिप अनुमोदित संस्थानों के वरिष्ठ संकाय (सेवारत या सेवानिवृत्त), नए कॉलेजों का मूलभूत मार्दर्शन करेंगे जिसमे एन.बी.ए. का प्रत्यायन  प्राप्त करना प्रमुख मुद्दा है। इस योजना को दिनांक  18 सितंबर 2019 को माननीय मंत्री जी द्वारा शुभारंभ  किया गया था। तीन महीने की  इस छोटी सी अवधि में लगभग 750 मेंटी संस्थानों को मेंटरशिप मिल रही है। अब तक इस योजना के तहत 40 मेंटर संस्थानों व 281 वरिष्ठ संकायों  का चयन कर लिया गया है ।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश के विद्यार्थियों की उच्च कोटि के रोज़गारों में भागिता बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। इन्ही प्रयासों को इस दिशा मे आगे बढ़ाते हुए, अभातशिप द्वारा  एड-टेक् डोमैन मे कार्य कर रहे स्टार्टअप्स को एक प्लेटफार्म पर आमंत्रित किया गया है।  माननीय मंत्री जी द्वारा 16 सितंबर 2019 को एन.ई.ए.टी.  योजना की औपचारिक घोषणा की थी। एन.ई.ए.टी. का उद्देश्य शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षाशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी समाधान एक मंच पर लाना है।  खुले आमंत्रण और स्क्रीनिंग के माध्यम से कंपनियों को शिक्षार्थियों के लिए विकसित एक राष्ट्रीय पोर्टल पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस पोर्टल पर छात्रों की रोजगार वृद्धि के लिए योग्यता, कोडिंग, भाषा, रचनात्मक सोच जैसे विषयों पर मॉड्यूल विकसित किए गए हैं । 25 % ऐसे बच्चे जो आर्थिक व सामजिक रूप से पिछड़े हुए हैं उन्हे यह सुविधा मुफ्त मिलेगी।  । इस पहल के तहत, 30 उत्पादों के लिए 16 कंपनियों के साथ समझोता ज्ञापन (एम.ओ.यू.)किया जाना प्रस्तावित है। 
उपरोक्त सभी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ऑनलाइन पोर्टलों  का उद्घाटन माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार,  श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा किया जाएगा। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर