क्रेडाई ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को सौंपे फ्लैट आवंटन पत्र

शब्दवाणी समाचार शनिवार 18 जनवरी 2020 नई दिल्ली। पुलवामा हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के योगदान और बलिदान को नमन करते हुए निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स के सर्वोच्च निकाय क्रेडाई ने आज पुलवामा शहीदों के परिवारों को फ्लैट आवंटन पत्र सौंपने के लिए दिल्ली/एनसीआर में एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का आयोजन आईपीएस, एनएस, आईजीपी श्री डी.एस.चैहान, सीआरपीएफ के सदस्यों और फ्लैट दान करने वाले डेवलपर्स की गरिमापूर्ण उपस्थिति में किया गया।



देश के सशस्त्र बलों के साथ पूरी एकजुटता से खड़े, क्रेडाई ने दिल्ली/एनसीआर में पुलवामा शहीदों के परिवारों को 9 फ्लैट आवंटन पत्र सौंपे हैं। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु और झारखंड जैसे अन्य राज्यों में भी 10 फ्लैट पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। ये फ्लैट उन 40 फ्लैटों में शामिल हैं, जिन्हें उपलब्ध कराने का वादा अन्य राज्यों में क्रेडाई डेवलपर्स ने किया है। क्रेडाई ने सभी आवंटित फ्लैटों में 5 साल तक घर के रखरखाव की निशुल्क सुविधा प्रदान करने का वादा भी किया है।
इस अवसर पर एटीएस के चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष, क्रेडाई श्री नेशनल गीताम्बर आनंद ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को जो क्षति हुई है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा। परिवारों द्वारा दिए गए बलिदानों को पहचानते हुए हम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर आगे आए हैं। जैसा कि हमने शहीदों के परिजनों को घर देने का वादा किया था, उसी के अनुरूप हम दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 9 फ्लैटों के आवंटन की घोषणा करके प्रसन्न हैं।‘‘
शहीदों के परिजनों को घरों की पेशकश करने के लिए क्रेडाई के जो सदस्य आगे आए हैं, उनमें एटीएस, प्रेस्टीज ग्रुप, गौरसन्स इंडिया, अलकोव रियल्टी, मीरचंदानी ग्रुप, अनुकम्पा ग्रुप, मंगलम ग्रुप, नार्विक निर्माण एंड फाइनेंसर्स प्राइवेट लिमिटेड, विश एम्पायर, बेरी डेवलपर्स, कृष ग्रुप, बीसीसी इंफ्रा, बेलानी ग्रुप, सुपरटेक लिमिटेड, रहेजा डेवलपर्स, रामेश्वरम ग्रुप और अक्षत अपार्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
अपने 12,000 से अधिक मेंबर डेवलपर्स द्वारा समर्थित क्रेडाई ने अनेक नई पहल शुरू की हैं जैसे कि महिला विंग, न्यू इंडिया समिट, यूथकोन इत्यादि। भारतीय रियल्टी सेगमेंट में सीएसआर, टैक्नोलाॅजी, सतत विकास और निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए शीर्ष रियल एस्टेट निकाय क्रेडाई को इस क्षेत्र में प्रमुख संरक्षक का दर्जा हासिल है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर