रारंभिक प्रशिक्षण सत्र परीक्षा लेवल 3 उदयपुर के लिए रेलवे ने पहलवान कृपाशंकर को नामित किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 02 जनवरी 2020 इंदौर। यात्रियों से सीधे सपंर्क में रहने वाले वाणिज्य कर्मचारियों को रेलवे ट्रेनिंग देते रहता है इसी विषय को लेकर रतलाम मण्डल ने रेलवे के अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई को वाणिज्य विभाग लेवल 3 के पद का प्रारंभिक / पदौन्नति सत्र के लिए चुना है | यह प्रशिक्षण सत्र 2 जनवरी से 17 फरवरी 2020 तक रेल प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर मे संचालित लिया जाएगा | 



इंदौर रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकिट निरीक्षक के पद पर पद्स्त पहलवान कृपाशंकर ने बताया की उदयपुर के पिकनिक स्पॉट सुखाड़िया सर्कल के पास 150 एकड़ में फैला रेल प्रशिक्षण संस्थान मे यह प्रशिक्षण सत्र उक्त दिनांको मे आयोजित किया जाएगा | उन्होने कहा मेरे लिए यह गर्व की बात है की भारतीय रेलवे ने मुझे इस प्रशिक्षण सत्र के लिए नामित किया | उन्होने बताया उदयपुर के इस संस्थान मे देश भर के अलावा श्रीलंका, मोजाम्बिक, जाम्बिया, कम्बोडिया, इराक और बांग्लादेश जैसे देशों से भी रेलवेकर्मी ट्रेनिंग लेने आते रहे हैं । 
उदयपुर में 1954 में खुला था रेलवे का प्रशिक्षण संस्थान इस संस्थान में 1957 से अब तक 4 लाख 30 हजार 641 रेलवे कर्मचारी ले चुके ट्रेनिंग 1957 से 2018 तक रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में 4 कोर्स में 415643 कर्मचारी प्रशिक्षण ले चुके है। मॉडल हॉल में 18 स्टेशन हैं, जो एकल, दोहरे और चतुर्भुज रेखा को निचले चतुर्भुज, एमएयूक्यू, पूर्ण और स्वचालित ब्लॉक सिस्टम में रंगीन प्रकाश सिग्नलिंग के साथ काम करते हैं। मॉडल हॉल में ट्रैक गेज 4.45 सेमी का है और मॉडल रेलवे में ट्रैक की लंबाई करीब 3075 मीटर की है। फील्ड मॉडल (विद्युतीकृत और गैर-विद्युतीकृत अनुभाग), आपातकालीन ट्रेन प्रकाश बॉक्स, फ्लैशर लाइट, ब्लिंकर लाइट, ब्रीथेलाइज़र उपकरण, क्रैंक हैंडल और गार्ड के उपकरण भी इस मॉडल कक्ष में उपलब्ध करवाए गए हैं। मॉडल रूम पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस है।
रेलवे के तीन जोन के कर्मचारी आते हैं प्रशिक्षण लेने यहां नोर्थ वेस्टर्न जोन से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, वेस्टर्न जोन से मुंबई, बड़ौदा, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, रतलाम, वेस्टर्न सेंट्रल जोन के कोटा मंडल, श्रीलंका, मोजाम्बिक, जाम्बिया, कम्बोडिया, इराक, बांग्लादेश और नॉन रेलवे में इरकॉन, कॉनकोर, आरसीटीसी, मेट्रो, कोंकण, डीएफसीसीएल, मुद्रा पोर्ट, प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी प्रशिक्षण लेने आते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर