राष्ट्रीय जाट परिषद शाही इमाम से करेगा धरना समाप्त करने की अपील

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 18 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) नोएडा। राष्ट्रीय जाट परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष  चौधरी धूम सिंह ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर जिस तरह से धरना दिया जा रहा है, वह देश के लिए शुभ नहीं है। वे दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात कर शाहीन बाग के धरने को समाप्त करने की अपील करेंगे।



सेक्टर-29 स्थित नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए  चौधरी धूम सिंह ने कहा कि वे शाही इमाम से कहेंगे कि वे धरने पर बैठे लोगों से बात करें और जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से धरना खत्म करने का ऐलान करें। उन्होंने कहा कि शाही इमाम के ऐलान होने पर धरना दे रहे लोग उनकी बात मानकर धरना समाप्त कर देंगे। चूंकि वे मुस्लिम समाज के एक सम्मानित गुरु हैं और वे पहले भी सीएए की समर्थन की बात कह चुके हैं।
 एक सवाल के जवाब में चैधरी धूम सिंह ने कहा कि शाही इमाम अब्दुल्ला बुखारी की राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र भावना पर कोई शक नहीं है। वे सरकार के हमेशा सहयोगी रहे हैं। वे अपने समुदाय को समझाकर देश की तरक्की व खुशहाली में सहयोग करें। मामल चाहे सीएए का हो या एनआरसी का, हम सभी को इस देश में रहना है। इसके लिए विरोध नहीं, सौहार्द और प्रेम की जरूरत है। प्रेस वार्ता के दौरान  चौ  बदन सिंह, कंवरपाल, बलवान सिंह, जयवीर सिंह, हरि रतन, सतवीर सिंह, मनोज सिंह, अंकित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर