अग्रवाल मित्र मंडल भोजन की सेवाएं देती रहेगी : विपिन अग्रवाल
शब्दवाणी समाचार बुधवार 22 अप्रैल 2020 नोएडा। केंद्र और राज्य सरकार से उम्मीद की जा रही थी कि 20 अप्रैल से शायद जनजीवन कुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढने के कारण अभी कुछ समय के लिए और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी, कोरोना महामारी से बचने का सिर्फ एकमात्र उपाय हैं केवल सोशल डिस्टेंसिंग। इस समय सभी सामाजिक संस्थाए मिलकर जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रही है उसी कड़ी में अग्रवाल मित्र मंडल भी अपना योगदान दें रही है।
अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने आज लगभग 1200 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी। और हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रवाल भवन के बाहर ही बैठा के लोगों को खाना खिलाया गया तथा पुलिस चौकियो व एलआईयू विभाग को खाना भिजवाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था द्वारा अग्रसेन धर्मशाला पर भोजन की व्यवस्था सारा दिन रहती है ताकि कोई भी जरूरतमंद आकर भोजन कर सके।
अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य अजय गुप्ता अनुज गुप्ता प्रदीप अग्रवाल कुलदीप गुप्ता अध्ययन अग्रवाल बजरंग लाल गुप्ता विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।
Comments