अग्रवाल मित्र मंडल ने खिलाया 900 जरूरतमंदों लोगों को खाना

शब्दवाणी समाचार सोमवार 20 अप्रैल 2020 नोएडा। लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई को समाप्त होगी लेकिन योगी सरकार द्वारा 20 अप्रैल से लोक डाउन में कुछ छुट देने की योजना है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आम जनजीवन में कुछ सुधार होगा जिससे रोजमर्रा की चीजें शायद आसानी से उपलब्ध हो सके। लेकिन क्या हॉट स्पॉट क्षेत्रों में छूट होगी यह कहना अभी मुश्किल ऐसे में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशानी का सामना तो करना ही पड़ेगा खासकर निम्न और मजदूर वर्ग को। जिसकी सबसे बड़ी समस्या भोजन की है वहीं नोएडा की अग्रवाल मित्र मंडल संस्था इस कार्य में पहले दिन से लगी है जो जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रही है।



अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नोएडा में कोई भी भूखा ना सोए। कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने आज लगभग 900 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी। अग्रवाल भवन के बाहर ही बैठा के लोगों को खाना खिलाया गया और पुलिस चौकियों में भिजवाया गया। 
अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन, संजय गोयल, श्रीकांत बंसल, विकास बंसल , बजरंग लाल गुप्ता विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी