भूसे मे लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान

शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के कपसा मार्ग रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित एक फार्म हाउस मे एकत्र किये जा रहे भूंसे मे अज्ञात कारणों से आग की मामूली चिंगारी ने सैकडो कुन्टल भूंसा जलाकर राख कर दिया। बीती रात 1 बजे से लगी आग को बुझाने मे आज दिन के ढाई बजे तक लोग व फायर ब्रिगेड की गाडी लगी रही। इससे लगभग एक लाख से अधिक की क्षति का नुकसान है। 
कस्बा के हैदरगंज निवासी मुहम्मद साबिर उर्फ गबरू हाजी के फार्म हाउस मे बडी सख्या मे भैंसे व गाय है। इनके लिये भूंसा खरीदने का कार्य कई दिनो से जारी है। बीती रात करीब एक बजे भूसे गोदाम मे पीछे की ओर से धुआ उठते देख वहां मौजूद लोगो ने अपना नलकूप चलाकर इसे बुझाने का कार्य करने के साथ ही दमकल को इसकी सूचना दी। दो घण्टे बाद पहुंची दमकल ने सुबह 6 बजे तक इस पर काबू पा लिया। किन्तु इसके बाद पुनः भूंसे की आग धधक उठी । जिसे आज ढाई बजे तक बुझाया जा सका। मौके पर राजस्व अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया औ डेढ लाख के आस पास की क्षति का आंकलन किया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी