डैन्यूब ग्रुप इस महामारी के दौरान अपने सभी कर्मचारियों के साथ : रिज़वान सजाद

शब्दवाणी समाचार शनिवार 18 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। डैन्यूब ग्रुप ने इस महामारी के पतन के माध्यम से अपने सभी 3600 कर्मचारियों को बनाए रखने की घोषणा की है। यह घोषणा प्रकोप के दौर से गुजर रही कंपनी के कर्मचारियों के लिए आशा की किरण के रूप में सामने आई है, ऐसी गंभीर महामारी के समय ये एक राहत की खबर उन सभी को मिली है, सभी चिंताओं से वो लगभग मुक़्त हो चुके है जब से उन्होंने इस खबर को सूना है।



इस सुचना को साझा करने से पहले कम्पनी के फाउंडर, चेयरमैन रिज़वान सजाद ने कहा डैन्यूब  ग्रुप ने जो भी काम किया है और जो भी ऊंचाई हासिल की है वो सभी के पराक्रम, मेहनत, ईमानदारी का नतीजा है इसको एक बड़े आयाम पर पहुँचाने मे सभी की बड़ी भागीदारी रही है, हम वास्तव में उस प्रयास की सराहना करते हैं जो सभी कर्मचारियों ने इस कंपनी को बनाने के लिए किया है इसलिए हम इस महामारी के समय अपने कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं करेंगे। और, हम इस महामारी के खिलाफ अपने कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे”।
इस वायरस के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कदम और उपायों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा की इस समय के सभी घाटे का पैसा कम्पनी भरेगी साथ साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी रहेगी की अचानक आयी इस महामारी की वजह से हमारे पिछले सभी हिसाबो पर कोई असर ना पड़े, हम और हमारी कम्पनी ने ऐसे हालातो से लड़ने का फैसला किया है, और हम आशा करते है की हम इससे जल्द निकल कर आएंगे।
इसके अलावा हमारा ज्यादातर काम कंस्ट्रक्शन साइट्स का है कुछ हल्की फुलकी परेशानी व रेस्ट्रिक्शन्स के साथ साथ ये काम कही ना कही चल भी रहा है जिससे हम आंशिक रूप से राजस्व कमा रहे हैं, जब लगभग सब कुछ एक पड़ाव पर आ गया है।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया