दयाल पुरी मैं समाज सेवक गुलाब सिंह यादव ने सूखा राशन वितरण करवाया

25 अप्रैल को वार्ड नंबर 6 के दिन दयाल पुरी मैं समाज सेवक गुलाब सिंह यादव जी ने अपनी जमा पूंजी से लगभग 50 परिवार को क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माया देवी जी के हाथों से सूखा राशन वितरण करवाया। प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा और 1 किलो नमक दीया। देश भर में चल रहे कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण मजदूर वर्ग का व्यक्ति बहुत परेशान है और वह ऐसे में अपने और अपने परिवार के जीवन को व्यापन करने में असमर्थ हैं। ऐसे में समाजसेवक गुलाब सिंह यादव जी ने दीनदयाल पुरी के लोगों की समस्या को देखते हुए एक अच्छे व्यक्ति होने का प्रमाण दिया। और क्षेत्र की पार्षद श्रीमती माया देवी जी के हाथों से राशन वितरण करवाया पार्षद श्रीमती माया देवी जी ने गुलाब सिंह यादव जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। राशन वितरण करते समय तुषार गौतम, नीरज, सुपरवाइजर मदन, आदि मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी