हमीरपुए में बाहर से आये युवकों के कारण गांव में दहशत

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। क्षेत्र के माचा गांव मे बाहर से आने वाले चार युवको को देख लोगो की परेशानी बढ गयी और शोसल मीडिया मे इसे वायरल होने के बाद प्रशासन भी सक्रीय हो गया। गांव प्रधान प्रतिनिधि जीशन अली ने इस सम्बन्ध मे बताया कि यहां के मूल निवासी चार युवक जो रायपुर छत्तीसगढ मे ट्रक चालक है और वहीं रहते है। वह इटावा एटा की ओर से आलू लेकर रायपुर वापस जाते समय अपने ट्रकां को एक पेट्रोल पम्प मे खडाकर गांव माचा तक अपने परिवारीजनो से मिलने आये थे। दो ट्रक चालक रात ही मे वापस चले गये थे। जबकि दो आज सुबह रवाना हो गये है। उनसे स्पष्ट कहा गया कि वह अपनी जांच कस्बे के सरकारी अस्पताल मे कराकर जांये। 




Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया