हमीरपुए में जरूरत मंदो को पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 अप्रैल (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। लाकडाउन के बाद से लगातार गरीब जरूरतमन्दो तक राहत सामग्री वितरित कर मां पीताम्बरा समिति के सदस्य सामने वाले जरूरतमन्द की पहचान छुपकार लोगो की मदद कर रहे है। इसी क्रम मे आज भी 40 पैकेट कच्चा राशन वितरित किये गये। इस दौरान प्रहलाद सिह, आशीष सिंह, सोनू सिंह, गौरव सोनी, सूरज गुप्ता, गोविद आदि मौजूद रहे।
Comments