हमीरपुए में खेल खेल में युवक के लगी फांसी, गंभीर हालत में रेफर

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कस्बे के दीवान सईद बाबा के निकट सिखौरा मुहल्ला मे आज सुबह लगभग 11 बजे घर मे खेल खेल मे ही एक 12 वर्षीय बालक के गले मे रस्सी का फंदा पडने से वह उसमे लटक गया। यह देख वहां मौजूद परिजनो ने आनन फानन उसके गले से फंदा निकाल तत्काल उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत बिगडती देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हमीरपुर और वहां से फिर कानपुर भेजा गया। कस्बे के सिखौर मुहल्ले मे तमकीन (12) पुत्र जावेद अहमद के सम्बन्ध मे बताया गया कि वह लाकडाउन के बीच घर के अन्दर रस्सी डालकर झूला बना रहा था। तभी उसका फंदा गले मे पडकर कस गया। जिससे उसका यह हाल देख परिजन उसे अस्पताल ले गये। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी