हमीरपुर मे आर्थिक फसाद में पुत्र ने अपने ही पिता को पीटा
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। लॉक डाउन होने के कारण जहां कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाव हेतू अपने घरों में रहना जरूरी है वहीं दूसरी ओर काम धाम ठप्प होने के बाद आर्थिक तंगी के चलते लोग मानसिक दबाव में जी रहे है। ऐसा ही मामला आज कोतवाली मौदहा में आया जहां आर्थिक तंगी के फसाद में पुत्र ने पिता को पीटकर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवशंकर उर्फ पप्पू सोनी (38) पुत्र जगराम सोनी निवासी मोहल्ला उपरौस ने अपने बूढ़े बाप जगराम सोनी को निजी खर्चे को लेकर रोजाना हो रहे झगडे के चलते पीट दिया। जिसे देख बड़े भाई महेंद्र प्रसाद सोनी ने विरोध किया तो उससे भी मारपीट की। पुत्र से पिटा बूढा बाप जगराम सोनी लहू लुहान होकर थाने पहुंच व पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वही कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments