हमीरपुर में कोरोना योद्धाओं पर की गई पुष्प वर्षा
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना वारियरों के सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है। लोग पुलिस , डाक्टर व सफाई कर्मियो सहित कोरोन से जंग कर रहे तमाम योद्वाओ का सम्मान कर रहे है। इसी क्रम मे बीती रात रहमानियॉ मकतब के सदर मुदर्रिस कारी सनाउल्ला, अख्तर मास्टर, बाबू राना, रफत उल्ला, आदि द्वारा कस्बे मे पैदल गस्त कर रहे उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी सहित समस्त स्टाफ पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
Comments