हमीरपुर में रिटायर्ड शिक्षक की हार्डअटैक से मौत
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 18 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। विकास खंड सुमेरपुर के ग्राम बिदॉखर मेदनी निवासी राजकिशोर मिश्रा की हार्ड अटैक से शुक्रवार की प्रातः मौत हो गई।65 वर्षीय राजकिशोर मिश्रा सुबह घर के बाहर कुछ काम कर रहे थे तभी बैठे बैठे उन्हे अटैक पड़ा और पल भर में उनकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि उपचार कराने का एक भी अवसर नहीं मिल सका।उनके आकस्मिक निधन पर ग्रामवासियों ने दुख व्यक्त किया है।
Comments