हमीरपुर विद्युत की अघोषित कटौती से लोग परेशान

शब्दवाणी समाचार, रविवार 19 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं गर्मी के मौसम में और लाक डाउन के दौरान जब ग्रामीण घरों में रहकर किसी न किसी तरह से वक्त गुजार रहे हैं ऐसे वक्त में बार बार बिजली के आने जाने से लोग परेशान हो उठे हैं। गौर तलब है कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।मगर विभाग की ओर से अब जब गर्मी का मौसम आ गया है लोगों को बिजली की आवश्यकता है तो विद्युत की आँख मिचौली प्रारंभ कर दी गयी है।दिन भर बिजली आती जाती है तो लोग रामायण, महाभारत जैसे महत्वपूर्ण एपिसोड भी नहीं देख पाते हैं।



दोपहर में जब बार बार लाइट काटी जाती है तो लोग फंखे आदि रुक जाने से सो भी नहीं पाते।बार बार हो रही कटौती से अब कस्बे में मात्र 16 से 18 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो रात में ही बिजली मिल रही है दिन भर बिजली नहीं दी जाती है। वहां के लोग दिन भर विजली के अभाव में गर्मी से परेशान रहते हैं। बिदॉखर पावर हाउस के लोगों ने बताया कि फसल कटाई को देखते हुए दिन में लाइट नहीं दी जा रही है। ताकि कोई आग की घटना न घट सके।इस तरह विद्युत कटौती करके जनता को परेशान किया जा रहा है। लोगों ने विद्युत की आँख मिचौली व बेवजह की जा रही कटौती को रोके जाने की। मांग उच्चाधिकारियों से की है। 



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी