जिला हमीरपुर में भी कोरोना योद्धाओं पर बरसाए गए फूल

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 18 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर की बड़ी आबादी वाले ग्राम इगोहटा में लाक डाउन के हालात जानने पहुंचे एस डी एम व सी ओ सदर पर पुष्प वर्षा कर भाजपाईयों  ने कोरोना संक्रमण के बचाव में लगातार तत्पर रहने पर उनकी  हौशला आफजाई की।इसके बाद उन्होंने सफाई के काम में लगे चार सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया।



गांवों में लाक डाउन की स्थिति का आकलन करने के साथ लोगों को इसका मजबूती के साथ पालन करने का दिशा निर्देश देने पहुंचे एस डी एम सदर राजेश कुमार चौरसिया, सी ओ सदर अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष सुमेरपुर व पुलिस टीम पर गांव की गलियों में लोगों द्वारा पुष्प की वर्षा कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि धैर्य पूर्वक कोरोना से बचाव के लिए लोग घरों पर रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।एस डी एम व सी ओ सदर ने पूरे गांव का भ्रमण किया।इसके बाद गांव में सफाई के काम में लगे चार सफाई कर्मचारियों का भी फूलों से अभिनंदन किया गया।अधिकारियो, पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों के अभिनंदन मे मनु सिंह परिहार, ज्ञानेश दीक्षित, रिपुदमन सिंह, योगेंद्र दीक्षित, रामचन्द्र शर्मा, लाखन सिंह, गोली मिश्रा, कृष्ण कुमार शिवहरे आदि का प्रमुख योगदान रहा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर