जिला हमीरपुर में मुफ्त राशन की कीमत धूप में लाइन लगाकर चुका रहे लोग

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 17 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। भरुआ-सुमेरपुर में लाक डाउन में भोजन व्यवस्था की  परेशानी को लेकर सरकार द्वारा मुफ्त चावल देने का काम शुरू कर दिया है वितरण के दूसरे दिन भी राशन की दुकानों में भीड़ जमा रही।भीड़ के कारण लोग धूप में लंबी लाइन में खड़े नजर आए। भीड़ के चलते प्रयास के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस को ताक पर रखकर राशन ले रहे हैं।



कस्बे की राशन की दुकानों में जहां लोगों के दूर दूर खड़े होने की व्यवस्था है वहां लोग दूरी बनाकर चल रहे हैं मगर जिन दुकानों के बाहर जगह ही नहीं है वहां पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में कोटेदार पुलिस का सहारा भी लेते हैं मगर जब तक पुलिस मौजूद रहती है तो व्यवस्था बनी रहती है इसके बाद लोग पुनः उसी एक दूसरे से सट कर गेट पर भीड़ लगा लेते हैं। कई कोटेदारों के यहां तो लोग राशन पाने के चक्कर में मुफ्त राशन की कीमत धूप में घंटों खड़े रहकर चुकाते नजर आए। लोगों से कहा गया कि राशन का वितरण 26 अप्रैल यानि 11दिन तक चलना है तो भीड़ बढ़ाने की आवश्यकता ही क्या है तो लोगों का कहना था कि काम का वक्त चल रहा है फसल कट रही है राशन मिल जाएगा तो  बाद में निश्चिंत होकर कटाई का काम करते रहेंगे।लोगों का यह भी कहना था कि राशन की दुकानों में कई घंटे लग जाते हैं गर्मी में प्यास लगती है मगर वहां पानी की व्यवस्था नहीं है।मशीन डिस्चार्ज होने से भी बीच बीच काफी समय लग जाता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर