ला-मेड हेल्थकेयर ने थोक बाजारों के लिए ऑटो-सैनिटाइजेशन बूथ शुरू किया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 17 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। प्रीमियम सिंगल-यूज मेडिकल डिवाइसों की प्रमुख निर्माता एवं विक्रेता ला-मेड हेल्थकेयर फरीदाबाद सब्जी मंडी में सेल्फ-सैनिटाइजेशन बूथ स्थापित किया है। बाजार के प्रवेश द्वार पर यह बूथ आर्थिक रूप से कमजोर विक्रेताओं को कोविड-19 महामारी के समय में उच्चस्तरीय सुरक्षा एवं स्वच्छता बनाए रखने में मदद करेगा। पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान समदायों को फल और सब्जियों की आसान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हजारों स्थानीय विक्रेता होलसेल ग्रोसरी बाजार में लगातार काम कर रहे हैं।



ला-मेड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मयंक लखानी ने कहा, 'भले ही देश लॉकडाउन से गुजर रहा है, लेकिन घर में रहने को मजबूर लोगों के लिए अपने दैनिक जरूरी सामान की लगातार जरूरत है। हम यह सुनिश्चित करने की हरसंभव कोशिश करना चाहते हैं कि ये उत्पाद संक्रमण के खतरे के बगैर पहुचाए जाने चाहिए। यह बूथ विक्रेताओं के साथ साथ उन ग्राहकों को भी इस खतरे से बचाए रखेगें जो इनका इस्तेमाल करेंगे।
ला-मेड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में: ला-मेड हेल्थकेयर कैन्यूलाज, इंजेक्शन, रीस्यूसिटेर्स, नैबुलाइजर्स और कैथेटर्स समेत प्रमुख, सिंगल-यूज मेडिकल डिवाइस की निर्माता और विक्रेता है। इन उपकरणों का इस्तेमाल इन्यूजन थेरेपी, एनेस्थेसिया और रेस्पिरेटरी केयर, सर्जरी एवं ड्रेनेज, यूरोलॉजी तथा गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी में किया जाता है।
फरीदाबाद स्थित इस कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी और यह भारतीय एफडीए, ड्रग्स डिपार्टमेंट के साथ पंजीकृत है। फरीदाबाद में ला-मेड की 1,14,000 वर्ग फुट के आकार वाली इकाई सालाना लगभग 15 करोड़ चिकित्सा उपकरण तैयार करने में सक्षम है। कंपनी हरियाणा के फरीदाबाद से परिचालन करती है और मौजूदा समय में वह दुनियाभर में 55 देशों के लिए 15 करोड़ उपकरणों का निर्यात करती है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर