लगातार उन्नीसवें दिन भी सात सौ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया :  राघवेंद्र दुबे 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 अप्रैल 2020 नोएडा। मंगलवार को सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल के सहयोग से सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने लगातार उन्नीसवें दिन सलारपुर, भंगेल, महर्षि नगर भंगेल झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर 91, सेक्टर 140 शहदरा में सात सौ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि तीन मई तक बढ़ाये गए लॉक् डाउन का घर में रहकर पालन करें। कोरोना जैसी महामारी को केवल  संयम द्वारा ही परास्त किया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णता पालन कर इस महामारी से बचा जा सकता है। जो लोग सरकार के निर्देशों की जान बूझकर अवहेलना कर रहे हैं वह देश के साथ धोखा कर रहे हैं।  हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सभी मिलकर  कोरोना के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे। 



इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि अपने आस पास जरूरतमंदों का खयाल अवश्य रखें । संसाधन के अभाव में कोई भूखा ना रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, मुकेश बंसल, भारत त्यागी, प्रकाश, आदित्य बाजपेई,सतपाल गर्ग, चमन जैन,नितिन गर्ग, मनोज गौतम, सौरभ, अरुण गोयल, वृजेश त्यागी, मनोज कंसल, पंकज गुप्ता, पुनीत मंगला, पंकज त्यागी, अजय कुमार, पंकज गर्ग, अनिल गोयल, मांगेराम बंसल, संजय भाटी, कुलदीप जिंदल, शिवकुमार गोयल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर