माहे रमजान के बावत सुमेरपुर के पेश-इमाम की अपील

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है तो रमजान के महीने में चंद हिदायत पर अमल फरमाने की दरख्वास जामा मस्जिद सुमेरपुर के पेश इमाम ने की है।
पेश-इमाम हाफिज सेफ उल्लाह द्वारा मस्जिदों में चस्पा करवाई गयी अपील मे कहा गया है कि प्रशासन द्वारा जितने लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की स्वीकृति दी गयी है उतने लोग ही पांच वक्त, रमजान व तरवीह की नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुंचे। पांच वक्त, रमजान व तरावीह की नमाज घर पर परिवार वालों के साथ पढ़ी जाय, अपने घर न किसी को बुलाया जाय और न ही किसी के घर जाया जाय।दावत, इफ्तार पार्टी से परहेज किया जाय। जकात और फितरे की रकम और अनाज जरूरत मंदो को  अवश्‍य पहुंचाया जाय। रमजान में मुल्क व इंसानियत की सलामती की दुआ की जाय। लाक डाउन का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की खरीद शारीरिक दूरी बनाकर की जाय। बेवजह भीड़ लगाकर खुद को तथा गैरों की जिंदगी को खतरे में न डाला जाए। हमारी दुआ है कि मालिको मौला ऐसी बीमारी से सबको हिफाजत फरमाये ¦मौलाना जुनेद, मुहम्मद शमीम खान सहित कई मुस्लिम लोगों ने पेश इमाम की दरख्वास का इस्तकबाल किया है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर