मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : गंगेश्वर दत्त शर्मा

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 अप्रैल 2020 नोएडा। नोएडा सीटू जिलाध्यक्ष दत्त शर्मा ने कहा कि कोविड-19 लॉक  डाउन से प्रभावित गरीब असहाय मजदूरों को भुखमरी से बचाने के लिए मजदूर यूनियन सीटू नोएडा के कार्यकर्ता दिन-रात अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर पूरे जी-जान से लगातार गरीब लोगों की मदद कर मानव धर्म निभा रहे हैं।
प्रत्येक दिन की भांति सोमवार 27 अप्रैल 2020 को भी  कई गांव, मजदूर बस्तियों/ स्थानों पर सैकड़ों लोगों को एक हफ्ते के लिए राशन की किट देकर मदद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों को सहयोग करने का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। राहत अभियान का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर विनोद कुमार गंगेश्वर दत्त शर्मा मदन प्रसाद आदि ने किया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी