नागरिकों को पानी के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा : नगर पालिका परिषद,हमीरपुर

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (आशीष निगम),हमीरपुर। नगर पालिका परिषद ने अब अब नगर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं।आर्थिक रूप से बेहद कमजोर जल संस्थान उपभोक्ताओं को आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रहा है ।इस विभाग की स्थिति यह है कि कई,कई माह से कर्मचारियों के वेतन तक नहीं मिल रहे हैं।खराब हैंड पाईप व टूटी पाईप लाईने ठीक करने का सामान नही है। वही बढ़ती हुई गर्मी के चलते नगर में पेयजल समस्या भी विकराल रूप धारण करती जारही है ।ऐसी स्थिति में यहां के 571 हैंड पप्पों मे 85खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने व60 के लगभग पूरी तरह ठप्प हैंडपंपों के रिबोर के लिए नगर पालिका परिषद ने सभी आवश्यक सामग्री जल संस्थान को उपलब्ध करादी है।साथ ही इस कार्य में लगने वाले कर्मियों के मानदेय की भी जिम्मेदारी ली है।



नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामकिशोर ने बताया कि इस समय नगर में पेयजल संकट पेयजल संकट में पेयजल संकट नगर में पेयजल संकट पेयजल संकट में पेयजल संकट संकट को देखते हुए एक निजी नलकूप जो कि किसान से पेयजल के लिए किराए पर जल संस्थान ने लिया है। उसके किराए का भुकतान भी  नगर पालिका परिषद ने परिषद ने करने का निर्णय लिया है।वही उन के द्वरा दो नलकूप  स्थापित किए जाने के टेंडर पूर्व में किए गए थे ।जिसका कार्य भी शीघ्र कराए जाने के निर्देश जाने के निर्देश संबंधित को दिया गया। लेकिन लाकडाउन के चलते उक्त कार्य नहीं हो सका जो शीघ्र ही होगा किसी भी दशा में नागरिकों को पानी के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा इसी मकसद से कई स्थानों पर सम्मर सेबल स्थापित कराए गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया