सामाजिक संस्थाएं इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है : विपिन अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार शनिवार 25 अप्रैल 2020 नोएडा। सारा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है वहीं लाक डाउन की वजह से सभी लोग घरो में रहने को विवश है लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो काम ना मिलने की वजह से भोजन के लिए परेशान है और दर-दर भटक रहा है। अच्छी बात यह है कि शहर की तमाम सामाजिक संस्थाएं इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जोकि बहुत दुखद है। हर गांव शहर में निम्न वर्ग और मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं जो कि काम ना मिलने की वजह से भोजन के लिए परेशान है। हमारी संस्था का प्रयास है कि हम उन लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराएं ताकि वह भूखे ना सोए।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज हमने लगभग 1025 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जिसमें बहुत सारे लोगों को अग्रसेन भवन के बाहर बैठा कर भोजन कराया और उसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस चौकियों पर तथा रास्ते में मिलने वाले लोगों को भी भोजन उपलब्ध कराया गया। अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य संजय गोयल, सुनील गुप्ता, अनुज गुप्ता, बाबूलाल बंसल, रामविलास गर्ग , मनीष गुप्ता, द्वारका प्रसाद, मनीष  गोयल, विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर