सम्पूर्ण लॉकडाउन खुलने में अभी समय लग सकता है : विपिन अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार रविवार 26 अप्रैल 2020 नोएड़ा। गौतम बुध नगर में प्रतिदिन कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ ही रहा है। अब तक इनकी संख्या 109 हो चुकी है जिसमें से 56 ठीक हो चुके हैं अभी 53 का ठीक होना बाकी है। अगर यही हाल रहा तो लॉक डाउन खुलने में अभी समय लग सकता है। जिसकी सबसे बड़ी मार मजदूर और निम्न वर्ग पर पड़ेगी, जो कि काम ना मिलने की वजह से और पैसे के अभाव में भोजन के लिए परेशान है। इस महामारी के समय में शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं भोजन व्यवस्था में लगी है उसी कड़ी में अग्रवाल मित्र मंडल ने भी अपना पूर्ण योगदान देने का प्रण किया हुआ है।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश घरों में रहने को विवश है, लेकिन एक वर्ग ऐसा है जो भोजन के लिए परेशान है इस महामारी के समय में हमारी जैसी बहुत सारी संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग दे रही है और बने हुए भोजन के साथ राशन भी उपलब्ध करा रही हैं।
हमारी संस्था भी लॉक डाउन के पहले दिन से ही लगातार बने हुए भोजन की व्यवस्था कर रही है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है। आज हमारी संस्था द्वारा 1150 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई। हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया गया और अग्रसेन भवन पर आए सभी लोगों को भोजन बैठाकर कराया।
साथ ही हमारी संस्था द्वारा अग्रसेन भवन पर भोजन की व्यवस्था रहती है ताकि कोई भी आकर किसी भी समय भोजन प्राप्त कर सकें। अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य  संदीप अग्रवाल, विकास बंसल राजकुमार बंसल, बाबूलाल बंसल, मनोज अग्रवाल बृजवासी , विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर