सन्तों की हत्या के बाद टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी पर साम्प्रदायिक विद्वेष के लिए कानूनी कार्यवाही की मांग
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (आशीष निगम),हमीरपुर। महाराष्ट्र के पालघर में हुई सन्तों की हत्या के बाद टीवी चैनल रिपब्लिक भारत के एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा साम्प्रदायिक विद्वेष से दिए गए कथन के सम्बंध में कानूनी कार्यवाही किए जाने की स्थानीय कांग्रेसियों ने मांग की है। आल इंडियन कांग्रेस संगठन के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सलीम अहमद,जिला सचिव शहजादा चिश्ती,महिला जिलाध्यक्ष मंजू कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते 21 अप्रैल को रिपब्लिक भारत टीवी चैनल न्यूज बुलेटिन के कार्यक्रम में एंकर अर्नब गोस्वामी ने पालघर महाराष्ट्र में हुई दो संतो की हत्या के सम्बंध में साम्प्रदायिक भावना को भडकाने वाला भाषण दिया जो भारत की कानून व्यवस्था के प्रति विद्वेष फैलाने वाला भाषण है उस कथन मे अर्नब गोस्वामी द्वारा कहा गया कि यदि हिंदू संतो के बजाय किसी मौलवी व पादरी की हत्या हुई होती तो क्या शांति रहती।80प्रतिशत सनातन हिन्दू के स़तो की हत्या पर मीडिया व सोनिया गांधी चुप हैं और कांग्रेस भी चुप है।इसके साथ ही अर्नब गोस्वामी ने कई और आपत्तिजनक भाषण दिए हैं।जिसपर स्थानीय कांग्रेसियों ने कोतवाली प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए अर्नब गोस्वामी पर कानूनी कार्यवाही की म़ाग की है।
Comments