शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता के संग अब हर घर होगा मंदिर जैसा पावन का एहसास

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 21 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। पूरे देश में नोवल कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये कई सारे पवित्र स्‍थलों और मंदिरों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में हर कोई सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रख रहा है। और इस सफर में शेमारू एंटरटेनमेंट, अपने ब्रांड प्रॉमिस को दृढ़ करते हुए, आपकी सुकून का साथी बनाना चाहता है। इसके चलते वो अपनी अनोखी पेशकश- ‘शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता’ के माध्‍यम से श्रोताओं को पवित्रता और शांति के सच्‍चे रूप से उन्‍हें मिलाने की कोशिश कर रहा है।



शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता एक भक्तिमय ऑडियो स्‍पीकर है, जोकि ऑडियोबुक की शक्‍ल में एक सुंदर-सी डिजाइन में है। यह ब्‍लूटूथ-इनेबल्‍ड ऑडियो स्‍पीकर पवित्र पुस्‍तक ‘श्रीमद् भगवद् गीता’ के 18 अध्‍यायों और 700 छंदों के साथ प्रीलोडेड है।इस अत्‍याधुनिक ऑडियोबुक को पवित्र शास्‍त्र, ‘श्रीमद् भगवद् गीता’ की तरह तैयार किया गया है, ताकि श्रोता उस परम शक्ति के दिव्‍य ज्ञान से जुड़ पायें। इस विचार के साथ कि –‘अब हर घर होगा मंदिर जैसा। जिससे घरोंका वातावरण पवित्र हो जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर