शॉपक्लूज ने गैर बैंकिग सुविधा वाले ग्राहकों के लिए रास्ता आसान बनाया

शब्दवाणी समाचार शनिवार 18 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। भारत के प्रमुख आनलाइन मार्केटपलेस षाॅपक्लूज ने उन लाखो भारतीयो की जिंदगी आसान बना दी है जिनके बैंक खाते नहीं हैं, क्योंकि वे अब उचित कीमत पर अपने जरुरी सामान खरीद सकेंगे। यह सेवा ट्रू बैलेंस ऐप के जरिए मुहैया कराई जा रही है। यह ऐप शॉपक्लूज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 



शॉपक्लूज ने भारत कं छोटे षहरों और गावों मे रहने वाले अपने ग्राहकों के लिए आकर्शक सौदों की पेषकष की हैं जिनमें 79 रुपये की षुरुआती कीमत के वैल्यू पैक, 15 रुपये की कीमत पर डिटरजेंट आौर होम केयर तथा 25 रुपये की कीमत पर पर्सनल हाइजीन उत्पाद षामिल है।
अपने प्लेटफाॅर्म पर ट्रू बैलेंस ऐप और ट्रू क्रेडिट्स को षामिल किए जाने के अवसर पर षाॅपक्लूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी ने कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है की इस लाॅकडाउन के दौरान सभी आर्थिक वर्ग के लोगांे को घर पर रहने की जरुरत है और उन्हें अपनी दैनिक जरुरी खरीदारी के लिए बाहर नही जाने की जरुरत है। शॉपक्लूज अब अपने प्लेटफाॅर्म पर लोगों के लिए खरीदारी के आसान विकल्प मुहैया करा रही है। हम उन लाखो लोगों की सेवा करने की हरसंभव कोषिष कर रहे है जिन्हें घर बैठें इन सेवाओं की जरुरत है, जिससे कि हम सब मिलकर कोविड-19 का मुकाबला कर सकें। 
कंपनी यह सुनिष्चित करने के लिए सभी उपाय कर रही हैं कि ग्राहक सोषल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन करते हुए घर पर रहे शॉपक्लूज ने मार्च 2020 में इंडो-कोरियाई फिनटेक कंपनी बैलेंस हीरो के साथ भागीदारी की घोशणा की थी। यह फिंटेक कंपनी ट्रू बैलेंस ऐप और ट्रू क्रेडिट्स का परिचालन करती है।


 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर