सुमेरपुर में भारी मात्रा में पकड़ा गया प्रतिबंधित गुटखा

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। सुमेरपुर पुलिस की सूचना पर वाणिज्य कर व खाद्य विभाग ने छापा मारकर कस्बे के देवगांव रोड चौराहे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है।इस कार्यवाही से गुटखा का अवैध व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।



सुमेरपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के देवगांव चौराहे के पास एक बंद मकान में अवैध गुटके का कारोबार चलने की सूचना लगातार मिल रही थी।इसकी जांच कराई गई तो बात सही पाई गई तब खाद्य विभाग व वाणिज्य कर विभाग को जानकारी देकर उन्हें बुलाया गया और छापा डाला गया तो भारी मात्रा में देशी गुटखा बरामद हुआ जिसे सील करके अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।सुपाड़ी 25 बोरा तम्बाकू 15 बोरा और भारी मात्रा में गुटका बरामद हुआ है।छापामारी के दौरान वाणिज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर जय सेन, ओम प्रकाश खाद्य विभाग के राम अवतार के अलावा थानाध्यक्ष,, कस्बा इंचार्ज व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।इस कार्रवाई से कस्बे में जगह जगह बन रहे अवैध गुटके के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है अब आगे देखना है कि गुटखा के निर्माण पर रोक लग पाती है या नहीं। बताया जाता है कि काफी समय से कस्बे में गुटके का अवैध व्यापार थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। कस्बे में अवैध गुटखा बनाकर उसकी लगातार सप्लाई की जा रही थी जो महंगे दामों पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा था।इसके साथ ही यह गुटखा  ग्रामीण क्षेत्रों में भी सप्लाई हो रहा था इस छापेमारी के बाद गुटका के अवैध व्यापार पर रोक लग पाती है या नहीं वक्त पर पता चलेगा।समाचार लिखे जाने तक कस्बे में अवैध गुटखा के खिलाफ छापेमारी चल रही थी।गुटखे का अवैध व्यापार कौन कर रहा था मुकदमा दर्ज होने के बाद पता चल सकेगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर