दीदी की रसोई ने 300 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरण किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 07 मई 2020,नोएडा। 6 मई 2020 को दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवी का रितू सिन्हा द्वारा गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से शाम के वक्त सेक्टर 76 नोएडा अमरपाली सोसाइटी के पास झुग्गी बस्तियों में 300 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरण किया।
Comments