दीदी की रसोई से सेक्टर 10 झुग्गी बस्ती नोएडा के जरूरतमंद लोगों को मिला भोजन
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 22 मई 2020, नोएडा। दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवीका रितू सिन्हा द्वारा श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से आज सेक्टर 10 नोएडा झुग्गी बस्ती में 400 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरण किया। खाना वितरण में सेक्टर 10 झुग्गी बस्ती के प्रधान हरकिशन सिंह, मजदूर नेता पूनम देवी, मनमोहन सिंह, भरत डेंजर, मदन प्रसाद, मंजू राय, राजकरण सिंह, विशाल यादव, गीता देवी, कपिल पासवान आदि ने सहयोग किया।
साथ ही कई जगह मजदूरों के बीच सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने वितरित किए गए। मास्क व सेनीटाइजर हमें केंद्रीय अभी ब्यूरो विभाग में कार्यरत अधिकारी मीनाक्षी जी व उनके पति आशीष चौहान द्वारा डोनेट किए गए गौरतलब है की लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई मैं तैयार भोजन से हर रोज कई सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। और यह क्रम निरंतर जारी है।
Comments