गौतमबुद्ध नगर में 14 कंटेनमेंट जोन से मुक्त वर्तमान मे 33 कंटेनमेंट जोन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 16 मई 2020, (विनोद तकिया वाला) नोएडा।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद गौतम बुद्ध  नगर में कोरोना के नए मरीजों के न मिलने पर जिले के 14 कंटेनमेंट क्षेत्र को जोन से बाहर कर दिया है। अब जिले में 35 कंटेंटमेंट जोन ही रह गए हैं। बचे हुए कंटेन्मेंट जोन में  नए मरीज नहीं मिलेंगे तो वहां भी कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जायेगा।



कंटेनमेंट क्षेत्र से सील मुक्त हुए ये जगह सेक्टर-15 ए, सेक्टर-34, एच्छर एल्फा-1, पारस टियारा सेक्टर 137, सेक्टर-50, पाई-3, सेक्टर-20, चोटपुर, ककराला, केंद्रीय विहार, कुलेशरा, खंडेरा चैरी काउंटी।
वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के शेष कंटेनमेंट जोन क्षेत्र ये हैं :
श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन (400 मीटर क्षेत्र सील) सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए, सेक्टर-122, तिलपता, चिपयाना, सलारपुर, सेक्टर-7, अजनारा डिफोडिल्स, सुरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, दादूपुर, जलवायु विहार, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर, चाई-2, याकूबपुर सेक्टर-83, मलकपुर।
श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन (एक किमी क्षेत्र सील)सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-15, सेक्टर-19, चौड़ा सेक्टर-22, सेक्टर-30, निठारी, सेक्टर-45, सदरपुर, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-55, ममूरा, स्काईटेक मेट्रोट, ऐस गोल्फशायर, बिसरख, नट मढैया, पाई-1 एडवोकेट कॉलोनी, जोन बना।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर