हमीपुर में नहर परियोजना का काम करा रहे मुनीम के साथ मारपीट
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 11 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। अर्जुन सहायक परियोजना के निर्माण कार्य में हिसाब कर रहे मुनीम पर कुछ लोगों ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीडित की तहरीर पर कोतवाली ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिहरका गांव निवासी धर्मराज सिंह पुत्र फूलसिंह ने अपनी तहरीर मे बताया कि उसका भतीजा धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जंगबहादुर अर्जुन सहायक परियोजना घटकना माइनर मे काम की जांच कर रहा था तभी गांव के ही सोनू उर्फ भूपेन्द्र सिंह,,मोनू व विकास पुत्रगण रामप्रकाश सिंह लाठी डंडे और कुल्हाडी से लैस होकर आये और उक्त के ऊपर ताबडतोड हमला करने लगे।जिससे मेरे भतीजे के गंभीर चोटें आईं हैं।तथा काम करने वाले कुछ मजदूरों के हिसाब के लिए पचास हजार रुपये भी गायब हो गए हैं।जिसके सम्बंध मे कुछ गवाह भी मौजूद हैं।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडिछ का मेडिकल परीक्षण करा मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।वहीं ठेकेदार द्वारा बताया गया कि यदि हमारे कर्मचारीयो के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेगी तो हम काम नहीं करा पायेंगे।
Comments