हमीपुर में सरकारी अस्पताल को किया गया सैनेटाइज

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 11 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद में कोरोना की नजर लगने से जिला प्रशासन ने सतर्कता बढा दी है।और जगह जगह पर सैनेटाइज करने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है।बताते चलें कि कल जनपद के मुस्कुरा विकास खण्ड के गांव चिल्ली मे एक युवक कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया था और जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने की पूरी कोशिश शुरू कर दी है और आज इसी सिलसिले में मौदहा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया।इतना ही नहीं सरकारी अस्पताल के पूरे प्रांगण के साथ चिकित्सकों के निवास सहित तमाम स्थानो और एम्बुलेंस़ों को भी सैनेटाइज करने का काम किया गया।इस दौरान नगरपालिका की टीम का नेतृत्व चौधरी जबीर ने किया तथा सैनेटाइज करने का काम सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान की देखरेख में किया गया।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया