हमीरपुर के खंडेह गांव में जानवरों के चोरी जाने पर सतर्कता बड़ाई ग्रामीणों ने
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव में जानवरों के लगातार चोरी जाने पर सतर्क ग्रामीणों ने आज एक पशु चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीणों के अनुसार उसके पास से चोरी की गाय बरामद हुई है। गांव निवासी सुंदरलाल की एक गाय कुछ दिन पूर्व ही चोरी हुई थी। जिसकी तलाश में वह लगा था था लगा था ।इससे पूर्व भी एक भैंस व एक और मवेशी की चोरी होने से गांव में पशु चोर की तलाश जारी थी। सुंदरलाल के अनुसार उसे जानकारी मिली कि गांव का शिवनारायण ही पशु चोर है और उसका सहयोगी कामता उस का सहयोगी है।इस मामले में उसकी मदद करता है इसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई हंड्रेड डायल के पुलिसकर्मी मौके पर आए मौके पर आए पुलिसकर्मी मौके पर आए मौके पर आए और चोरी गई गाय सहित शिवनारायण सहित शिवनारायण को पकड़ लिया। जिसे कोतवाली ले गए।
Comments