हमीरपुर के नई बस्ती में लगातार पेयजल संकट के चलते लोग परेशान
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बा स्थित ब्लाक के पीछे नई बस्ती में लगातार पेयजल संकट के चलते लोग परेशान हैं।लगातार शिकायत के बावजूद इस परेशानी से निजात नहीं मिल रही।पाने की समस्या के लिए कई अधिकारियों से फरियाद की लेकिन किसी ने इनकी सुनी नहीं।अब इस मोहल्ले के लोगों ने निर्णय लिया है कि यदि जल संस्थान उन्हें पानी नहीं दे पाता तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे । कस्बे के उपरौस मोहल्ला नई बस्ती जो डिग्री कॉलेज मार्ग से शुरू हो कर ब्लाक के पीछे तक है।इस मोहल्ले के निवासी अतुल गुप्ता, राजेंद्र, रामकिशन, रामकुमार, रमेश चंद, मोहम्मद अकरम व हबीब आदि ने मुख्यमंत्री सहित मंडल व जिले के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजने के साथ ही स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि जल संस्थान की पाइप लाइन है। उनके। उनके है। उनके। उनके लाइन है। उनके। उनके है। उनके। उनके मोहल्ले के सभी लोग समय से वह पानी का भुगतान भी करते चले आ रहे हैं। लेकिन 1 माह से अधिक समय हो गया और उनके नलों से एक बूंद भी पानी नहीं मुहैया नहीं हो पा रहा ।इस संबंध में कई बार संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं ।यदि इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं होती तो अब वह अपने अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
Comments