हमीरपुर के उपखण्ड कार्यालय मे उमडी ग्राहको की भीड, उडी सोसल डिंस्टेंसिग की धज्जियां
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद मे अब तक पांच कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके है। इसके बावजूद प्रशासन इसे गम्भीरता से लेने के मूड मे दिखाई नही दे रहा। आज विधुत विभाग मे सुबह से ही विधुत बिल जमा करने वाले ग्राहको की भारी भीड उमड पडी। जिसके चलते कार्यालय मे सोसल डिस्टेंसिग की धज्जियां उडती रही। बिल काउण्टर मे उमडती भीड को न ही कोई सोसल डिस्टेंसिंग का पाठ पढाने वाला दिखा और न ही कडी धूम मे बेहतर इन्तजाम के अभाव मे भीड स्वम से ही र्निधारित गाईड लाईन का पालन करती दिखी।
कोरोना एक ऐसी महामारी जिसका इलाज सिर्फ और सिर्फ बचाव के उपाय अपनाना ही एकमात्र विकल्प है। जिसके लिये शासन प्रशासन लगातार लोगो से अपील कर र्निधारित गाईडलाईन का पालन करने की अपील कर रहे है। सोसल डिस्टेंसिंग के बिना कोरोना जैसी घातक महामारी से बचना असंभव है । शाशन प्रसासन लगातार आदेश निर्देश के साथ नियमों की घुट्टी पिलाते हुए लाकडाउन का पालन कराने की बात लोगो से कर रहा है । वही 5 कोरोना पाजीटिव केस जनपद मे मिलने के बावजूद स्वम प्रशासनिक अधिकारियों सहित आम जनमानस इसे कितनी गंभीरता से ले रहे है इसका नजारा आज मौदहा स्थित विधुत उपखंड कार्यालय मे बिल जमा करने वालो की लगी लाईन मे देखने को मिला । जहां सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना ही बिल जमा करने की लाइन में लगे ग्राहकों को कोई समझाने वाला ही दिखा और न ही तपती दोपहरिया में यहा जागरूक आमजनमानस खुद से पालन करते हुए खुले आसमान के नीचे धूप में खड़े होने को तैयार। बिल जमा करने की लाईन मे लगे तमाम ग्राहको ने कडी धूम के चलते खुले आसमान के नीचे खडे होकर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाने मे असमर्थता जताई। वहीं उक्त मामले में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने मीडिया के जरिए मामले को संज्ञान लेकर तुरंत भीड़ को तितर-बितर करवाते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया की बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं से लगातार सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश की जा रही है । लोगो के खडे होने के लिये गोले भी बनाये है किन्तु लोग है कि सोसल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे है।
Comments