हमीरपुर मे अभी तक नहीं दर्ज किया गया है दुष्कर्म का मामला

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 01 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कुनेहटा चौकी पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बीती 10 मार्च को एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना अभी तक दर्ज नही की गयी है। जिससे पीडित पक्ष न्यास पाने के लिये दर दर भटक रहा है। 
आज क्षेत्राधिकारी को अपनी फरियाद सुनाने पीडित पत्नी के साथ उसका पति 5 किलोमीटर पैदल चलकर कस्बा आया । क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित तहरीर वह अपने हाथों मे लिये उनकी तलाश मे भटकता रहा। उसने बताया कि गांव के गया प्रसाद ने बीती अक्टुबर मे जबरन उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। लोक लज्जा के चलते उस समय वह यह कडवा घूंट पीकर रह गया। फिर बीती 10 मार्च को खेत काटने गयी पत्नी को अकेला पाकर उसने पुनः उसके साथ दुष्कर्म किया। आनन फानन घटना की सूचना बिंवार पुलिस को दी गयी। कुनेहटा चौकी पुलिस ने आरोपी को  पकडा भी लेकिन दूसरे दिन ही छोड दिया। इसी बीच लाकडाउन की घोसडा हो गयी। तबभी वह परेशान पुलिस के चक्कर लगाता रहा। जब उसे चौकी व थाने से न्यास नही मिला और आरोपी लगातार धमकिया दे रहा है, ऐसी स्थिति मे वह मजबूरन लाकडाउन के चलते भी पत्नी सहित पैदल मौदहा क्षेत्राधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज कराने आया है। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर